आदर्श गांवों ने मतदान से भरी मोदी की झोली

सांसद आदर्श गांवों ने मतदान कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की झोली भर दी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 May 2019 01:06 AM (IST) Updated:Sat, 25 May 2019 01:06 AM (IST)
आदर्श गांवों ने मतदान से भरी मोदी की झोली
आदर्श गांवों ने मतदान से भरी मोदी की झोली

वाराणसी : सांसद आदर्श गांवों ने मतदान कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की झोली भर दी। पीएम मोदी को ककरहिया में 80.58, नागेपुर में 72.12 व जयापुर में 63.45 फीसद वोट मिले। विकास के पथ पर बढ़ चले ग्रामीणों ने पीएम के लिए दिल में संजोए प्रेम की गंगा को मतों का दान कर समर्पित किया।

चुनाव परिणाम पर नजर डालें तो कैंटोमेंट विधानसभा क्षेत्र स्थित आदर्श गांव ककरहिया में 49 नंबर का सिर्फ एक बूथ बना था। यहां पर कुल 669 मत पड़े। इसमें पीएम मोदी को 539 मत मिले जबकि कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय को 41 व गठबंधन प्रत्याशी शालिनी यादव को 76 मतों से संतोष करना पड़ा। तीन मतदाता ने नोटा का इस्तेमाल किया। आदर्श गांव नागेपुर में दो बूथ 248 व 249 बनाए गए थे। इन दोनों बूथ पर कुल 1141 मत पड़े जिसमें 823 मत पीएम मोदी की झोली में आए। वहीं अजय राय को 62 तो शालिनी यादव को 217 मत मिले। पांच मतदाता ने नोटा का इस्तेमाल किया। बूथवार मतगणना में 248 पर मोदी को 394, अजय राय को 31 व शालिनी यादव को 124 मत मिले। 249 बूथ पर पीएम को 429, अजय राय को 31 व शालिनी यादव को 93 मत मिले। जयापुर में तीन बूथ 327, 328 व 329 पर कुल 2066 मत पड़े। इसमें पीएम मोदी को 1311 मत मिले जबकि अजय राय को 145 व शालिनी यादव को 490 मत मिले। बूथवार परिणाम के अनुसार 327 बूथ पर मोदी को 372, अजय राय को 47 व शालिनी यादव को 271 मत मिले। ऐसे ही 328 बूथ पर पीएम मोदी को 314, अजय राय को 27, शालिनी यादव को 86 तथा 329 बूथ पर पीएम मोदी को 425, अजय राय को 71 व शालिनी यादव को 133 मत मिले।

----

मोदी के लिए अटल नगर रहा अटल

जयापुर गांव में पीएम मोदी ने वनवासी बस्ती में अटल नगर बना दिया है। यहां पर कुल 30 मतदाता हैं। इसमें 28 ने मतदान किया है जबकि दो मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में नहीं आने से वह मतदान से वंचित रह गए। अटल नगर की ज्योति, गुड्डी आदि ने बेझिझक नारे लगाए कि फिर एक बार मोदी सरकार। भावनाओं की अभिव्यक्ति जाहिर करते हुए अटल नगर के लोग मोदी के लिए अटल दिखे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी