जौनपुर में तीन साइकिल सवार छात्राओं को बचाने में चावल से भरा ट्रक पलटा, बड़ा हादसा टला

जौनपुर-रायबरेली मार्ग स्थित गोविंद बल्लभ पंत पीजी कालेज प्रतापगंज के पास बुधवार को बड़ा हादसा होते- होते बच गया। साइकिल सवार तीन छात्राओं को बचाने के चक्कर चावल लदा ट्रक पलट गया। इस दौरान ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Wed, 14 Jul 2021 10:52 AM (IST) Updated:Wed, 14 Jul 2021 10:52 AM (IST)
जौनपुर में तीन साइकिल सवार छात्राओं को बचाने में चावल से भरा ट्रक पलटा, बड़ा हादसा टला
साइकिल सवार तीन छात्राओं को बचाने के चक्कर चावल लदा ट्रक पलट गया।

जौनपुर, जागरण संवाददाता। जौनपुर-रायबरेली मार्ग स्थित गोविंद बल्लभ पंत पीजी कालेज प्रतापगंज के पास बुधवार को बड़ा हादसा होते- होते बच गया। साइकिल सवार तीन छात्राओं को बचाने के चक्कर चावल लदा ट्रक पलट गया। इस दौरान ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

ट्रक के बीच सड़क तक पलटने से आवागमन बाधित हो गया है। बिहार के सिवान से 25 टन चावल लादकर ट्रक गोदिया महाराष्ट्र जा रहा था। ट्रक सुबह 8:30 बजे जौनपुर-रायबरेली मार्ग स्थित सिकरारा थाना क्षेत्र के गोविंद बल्लभ पंत पीजी कॉलेज प्रतापगंज के पास पहुंचा था, तभी सामने से साइकिल से तीन छात्राएं आ गईं। ट्रक चालक इन्हें बचाने की कोशिश कर रहा था कि सामने से एक और ट्रक आ गया, जिससे टक्कर होने की डर से चालक ने गाड़ी को पूरी तरह से मोड़ दिया। परिणाम स्वरूप हाईवे किनारे बनीं नाली से ट्रक टकराकर बीच सड़क पर पलट गया।

ट्रक पलटने से इस दौरान ट्रक चालक रोहित (22) निवासी रानीगंज प्रतापगढ़ गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि ट्रक में बोरियों में भरा 25 टन चावल का काफी हिस्सा सड़क पर बिखर गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल रोहित को जिला अस्पताल भेज दिया। बीच सड़क पर ट्रक पलटने से जौनपुर- मछलीशहर की ओर से आने जाने वाले वाहनों को काफी परेशानी होती रही। वहीं जानकारी होने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और यातायात सामान्‍य बनाने के लिए सक्रिय रहे। 

chat bot
आपका साथी