CoronaVirus In Varanasi : 6404 सैंपलों के परिणाम में 1869 पाजिटिव व 4535 निगेटिव रहे

बुधवार को 39 वर्षीय युवा व 44 वर्षीय महिला समेत 10 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। बीएचयू व मंडलीय हास्पिटल से प्राप्त 6404 सैंपलों के परिणाम में 1869 पाजिटिव व 4535 निगेटिव रहे। अधिकांश मरीजों को हाेम आइसोलेशन का निर्देश देते है।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Wed, 28 Apr 2021 12:03 PM (IST) Updated:Wed, 28 Apr 2021 06:12 PM (IST)
CoronaVirus In Varanasi : 6404 सैंपलों के परिणाम में 1869 पाजिटिव व 4535 निगेटिव रहे
जिले में बुधवार की सुबह 951 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं।

वाराणसी, जेएनएन। कोरोना महामारी के चलते जितनी तेजी से पाजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ ही है, उतनी ही गति से मौत का आंकड़ा भी बढ़ता ही जा रहा है। बुधवार को 39 वर्षीय युवा व 44 वर्षीय महिला समेत 10 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। बीएचयू व मंडलीय हास्पिटल से प्राप्त 6404 सैंपलों के परिणाम में 1869 पाजिटिव व 4535 निगेटिव रहे। अधिकांश मरीजों को हाेम आइसोलेशन का निर्देश देते हुए कमांड सेंटर से उनके स्वास्थ्य की निगरानी की जा रही है।

कोविड लेवल-टू हास्पिटल डीडीयू में मुकीमगंज निवासी 66 वर्षीय व धरसौना निवासी 65 वर्षीय पुरुष, एपेक्स हास्पिटल में बंगाली टोला निवासिनी 75 वर्षीय महिला, ईएसआइसी हास्पिटल में पांडेयपुर निवासिनी 81 वर्षीय महिला व सिकरौल निवासी 70 वर्षीय पुरुष, बीएचयू में खेवली निवासी 67 वर्षीय पुरुष व महमूरगंज निवासिनी 44 वर्षीय महिला, सेंट्रल हास्पिटल बरेका में भिखारीपुर निवासी 75 वर्षीय एवं बरेका निवासी 39 वर्षीय पुरुष व बरेका निवासिनी 52 वर्षीय महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई।

इसके साथ कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़कर 529 हो गया है। होम आइसोलेशन के 2162 व हास्पिटल में भर्ती 25 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर दिया गया। जिले में अब तक 62342 पाजिटिव केस मिले हैं, जिनमें से 44285 स्वस्थ भी हो चुके हैं। वर्तमान में 17528 सक्रिय कोरोना मरीज हैं। उधर, लैबाें में 4262 सैंपल पेंडिंग है, जिनके परिणाम का इंतजार है।

chat bot
आपका साथी