violation of traffic rules in Varanasi : वाराणसी में यातायात नियमों का उल्लंघन करने में 946 वाहनों का चालान

यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों के विरुद्ध शनिवार को सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान कुल 946 वाहनों का चालान एक वाहन सीज तथा 31 वाहनों से 34400 रुपये शमन शुल्क वसूल किए गए। एसएसपी के मुताबिक यह अभियान निरन्तर चलता रहेगा।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sun, 13 Dec 2020 10:30 AM (IST) Updated:Sun, 13 Dec 2020 10:30 AM (IST)
violation of traffic rules in Varanasi : वाराणसी में यातायात नियमों का उल्लंघन करने में 946 वाहनों का चालान
यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों के विरुद्ध शनिवार को सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।

वाराणसी, जेएनएन। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में एसएसपी अमित पाठक के निर्देश पर पुलिस व यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों के विरुद्ध शनिवार को सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान कुल 946 वाहनों का चालान, एक वाहन सीज तथा 31 वाहनों से 34,400 रुपये शमन शुल्क वसूल किए गए। एसएसपी के मुताबिक यह अभियान निरन्तर चलता रहेगा।

वहीं दूसरी ओर कोविड-19 महामारी से बचाव के मद्देनजर सरकार द्वारा जारी आदेशों के अनुपालन के क्रम में पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में अनावश्यक बिना मास्क के घूम रहे व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की। सख्ती बरतते हुए कुल 143 व्यक्तियों से रु0-2400 जुर्माना जमा कराया गया। कुल 36 व्यक्तियों के विरुद्ध शांति भंग की आशंका में धारा-151  के अन्तर्गत निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया गया। वहीं भेलूपुर पुलिस ने आटो लिफ्टरों के के खिलाफ अभियान चलाया।

chat bot
आपका साथी