Coronavirus in Varanasi : मंगलवार की सुबह 919 नए संक्रमित मिले, मृतकों का आंकड़ा 600 के करीब

सोमवार की शाम सात बजे से लेकर मंगलवार की सुबह 11 बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के काफी नए मामले सामने आए हैं। मंगलवार की सुबह कोरोना संक्रमित 919 लोग मिले हैं एक्टिव मरीज 16413 जबकि 599 हो चुकी हैं।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Tue, 04 May 2021 01:12 PM (IST) Updated:Tue, 04 May 2021 04:20 PM (IST)
Coronavirus in Varanasi : मंगलवार की सुबह 919 नए संक्रमित मिले, मृतकों का आंकड़ा 600 के करीब
मंगलवार की सुबह 11 बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के काफी नए मामले सामने आए हैं।

वाराणसी, जेएनएन। सोमवार की शाम सात बजे से लेकर मंगलवार की सुबह 11 बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के काफी नए मामले सामने आए हैं। मंगलवार की सुबह कोरोना संक्रमित 919 लोग मिले हैं, एक्टिव मरीज 16413, जबकि 599 हो चुकी हैं। 16413 सक्रिय केस इस समय जिले में मौजूद हैं। 53374 लोग अब तक कोरोना को हराकर ठीक हो चुके हैं। जबकि जिले में अब तक 70386 लोग इस बीमारी से संक्रमित हो चुके हैं। 

मंगलवार को 919 मामले 3192 जांच परिणामों से प्राप्‍त हुए हैं। इस लिहाज से तीस फीसद सैंपल कोरोना वायरस के सामने आए हैं। जबकि अभी 3821 लोगों का परिणाम आना शेष है। हालांकि एक अच्‍छी सूचना यह भी है कि अब हर दिन सक्रिय मामलों में गिरावट भी आ रही है। फ‍िलहाल 16413 सक्रिय मामले ही जिले में मौजूद हैं। वहीं कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के लिए बीएचयू स्‍टेडियम में बन रहे अस्‍थाई हजार बेड के अस्‍पताल का काम अंतिम चरण में है। कभी भी अस्‍पताल पूर्ण होने की घोषणा हो सकती है। 

बनारस के निजी अस्पतालों में टीका लगना बंद होने की जानकारी सामने आई है। आईएमए के पदाधिकारी आलोक  भारद्वाज ने इस बाबत सीएम को ट्वीट किया है। सीएमओ कार्यालय से टीके की आपूर्ति रोकी जाने की भी जानकारी दी है। बताया है कि दूसरा डोज के लाभार्थी परेशान हो रहे हैं। भीड़ में जाकर टीकाकरण से संक्रमित होने की आशंका जताई जा रही है।

chat bot
आपका साथी