बीएचयू आइआइटी के 810 विद्यार्थियों को मिली नौकरी, करोड़पति बनने का मेधावियों को मौका

प्लेसमेंट मेले के दूसरे दिन के पहले सत्र में 37 कंपनियों ने 140 छात्रों को नौकरी का आफर दिया। इससे पहले दिन के पहले सत्र में यूनाइटेड स्टेट की एक कंपनी ने कंप्यूटर साइंस के एक छात्र को 2.05 करोड़ के पैकेज का आफर दिया।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 08:48 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 08:48 PM (IST)
बीएचयू आइआइटी के 810 विद्यार्थियों को मिली नौकरी, करोड़पति बनने का मेधावियों को मौका
प्लेसमेंट मेले के दूसरे दिन के पहले सत्र में 37 कंपनियों ने 140 छात्रों को नौकरी का आफर दिया।

वाराणसी, जागरण संवाददाता। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (काशी हिन्दू विश्वविद्यालय) के विद्यार्थियों पर गुरुवार को भी जमकर नौकरी का सोना बरसा। पीपीओ (प्री प्लेसमेंट आफर) को मिलाकर अभी तक 810 छात्र-छात्राओं को देश-विदेश की नामी कंपनियों में नौकर का आफर मिल चुका है। प्लेसमेंट मेले के दूसरे दिन के पहले सत्र में 37 कंपनियों ने 140 छात्रों को नौकरी का आफर दिया। इससे पहले दिन के पहले सत्र में यूनाइटेड स्टेट की एक कंपनी ने कंप्यूटर साइंस के एक छात्र को 2.05 करोड़ के पैकेज का आफर दिया। 

गुरुवार को दूसरे दिन के पहले चरण के समाप्त होने तक विद्यार्थियों को अधिकतम 35 लाख व न्यूनतम 12 लाख सलाना पैकेज का आफर मिला। इससे पहले पहले दिन के दूसरे चरण में अधिकत 36 लाख व न्यूनतम 12 लाख रुपये सालाना का सालाना का पैकेज दिया गया। इसके साथ ही अभी अभी तक पिछले साल 91 कंपनियों ने 324 विद्यार्थियों को आफर दिए थे। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के कोआर्डिनेटर प्रो. एके अग्रवाल बताते हैं कि संस्थान के आर्यभट्ट छात्रावास में कैंपस सेलेक्शन प्रक्रिया की जा रही है। बुधवार व गुरुवार को विभिन्न कंपनियों ने आनलाइन टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन के बाद साक्षात्कार कराकर छात्रों का चयन किया। पहले दिन में 55 कंपनियों ने विभिन्न छात्रों को 232 आफर लेटर दिए। इससे पहले 66 कंपनियों ने इंटर्नशिप के दौरान ही बीटेक तृतीय वर्ष व आईडीडी चतुर्थ वर्ष के कुल 241 छात्र-छात्राओं को अपने यहां प्री प्लेसमेंट आफर किया था। इस वर्ष संस्थान से कुल 1243 छात्र-छात्राओं ने कैंपस सलेक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है।

ये कंपनियां ले रही हैं भाग : इंडीड, जेटा, माइक्रोसाफ्ट, एसडल्ब्यूई, ओरकल, हार्नेस डाट आइओ, एक्यूआर कैपिटल, कंफ्लूएंट, राइपलिंग, माइंडटिकल, प्लूटस एसडीई, ग्रेविटन एसडीई, माइक्रोन इंटरनेशनल, स्प्रींकलर पीई/पीएचई, काडनेशन, यूबर, गोल्डमैन साक्स, गूगल, थ्रॉट स्पोट, सिस्को, रैकुटेन, वेल्स फार्गो, माइक्रोसाफ्ट डीएस, ग्रेविटन क्वांट, प्लूटस क्यूए, एपीटी डीएस, जेपीएमसी क्वांट, हिलैब्स डीएस, यूआइपथ, टैक्सास इंस्ट्रूमेंट्स, जागुआर गीत, मेंटर ग्राफिक्स, क्वालकाम हार्डवेयर, एलएएम रिसर्च, माइक्रोन (सीएडी इंजीनियर), माइक्रोन (सर्किट वेरिफिकेशन इंजीनियर), माइक्रोन (इंबेडेड इंजीनियर ), अप्लाइड मैटेरियल्स, ओला वेहिकल इंजीनियरिंग, इंटेल, इन्फर्निया, मास्टरकार्ड एआइ, फ्लिपकार्ट, जेपीएमसी एनालिस्ट, मास्टरकार्ड एए, एक्सेंचर कंसल्टिंग, ओला डीएस, बिजेली डीएस, अबिनबेव, एनालिस्ट, हीलैब्स एपीएम, वालमार्ट डीएस, हाउसिंग डाट काम पीए, केएलए टेंकोर, फोनपे जीटी, बजाज आटो, आइबीएम, टाटा प्रोजेक्ट।

chat bot
आपका साथी