वाराणसी में 77 बीसी सखियों ने पास की आइआइबीएफ की परीक्षा, आरसेटी अहिरौली में वितरित किया गया सर्टिफिकेट

ग्राम पंचायत बीसी सखी योजना अंतर्गत चयनित व प्रशिक्षित 77 बीसी सखियों ने आइआइबीएफ (इंडियन इंस्टीट्यूट आफ बैंकिंग एन्ड फाइनेंस) की परीक्षा उत्तीर्ण की। इन सभी को आरसेटी अहिरौली वाराणसी में सर्टिफिकेट वितरित किया गया। बैंकिंग सुविधाएं लोगो को गांव में ही घर पर ही उपलब्ध कराकर लाभान्वित कराना है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Wed, 27 Jan 2021 10:52 AM (IST) Updated:Wed, 27 Jan 2021 11:10 AM (IST)
वाराणसी में 77 बीसी सखियों ने पास की आइआइबीएफ की परीक्षा, आरसेटी अहिरौली में वितरित किया गया सर्टिफिकेट
ग्राम पंचायत बीसी सखी योजना अंतर्गत चयनित व प्रशिक्षित 77 'बीसी सखियों' ने आइआइबीएफ की परीक्षा उत्तीर्ण की।

वाराणसी, जेएनएन। ग्राम पंचायत बीसी सखी योजना अंतर्गत चयनित व प्रशिक्षित 77 'बीसी सखियों' ने आइआइबीएफ (इंडियन इंस्टीट्यूट आफ बैंकिंग एन्ड फाइनेंस) की परीक्षा उत्तीर्ण की।  इन सभी को आरसेटी अहिरौली वाराणसी में सर्टिफिकेट वितरित किया गया। सर्टिफिकेट वितरण के अवसर पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय महाप्रबंधक विकास सिन्हा ने बीसी सखियों को बैंकिंग उत्पादों को जन जन तक पहुंचाने तथा ईमानदारी व निष्ठा से कार्य करने हेतु प्रेरित किया। उपायुक्त स्वत: रोजगार दिलीप सोनकर ने बीसी सखियों को संबोधित करते हुए कहा कि अब आप स्वत: रोजगार से जुड़ चुकी हैं। आपके कंधों पर दूसरे लोगों तक बैंकिंग उत्पादों को पहुंचाने की जिम्मेदारी है। बैंकिंग सुविधाएं लोगो को गांव में ही घर पर  ही उपलब्ध कराकर  लाभान्वित कराना है। जिससे उनके समय व पैसों की बचत होगी । यह अप्रत्यक्ष रूप से उनकी आय में  वृद्धि  का परिचायक भी होगा। बी सी सखियां गांव में किसान सम्मान निधि, छात्रवृत्ति , वृद्धा पेंशन , मनरेगा मजदूरों के मजदूरी के लेन देन, विभिन्न प्रकार के अन्य पेंशन आदि के लेन-देन में सहायता करेंगीं। साथ ही खाता खोलने व बीमा आदि में भी सहयोग करेंगीं। सर्टिफिकेट वितरण समारोह के अवसर पर अग्रणी जिला प्रबंधक मिथिलेश कुमार,आरसेटी के निदेशक मनीष प्रसाद अखौरी , राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला मिशन प्रबंधक श्रवण कुमार सिंह , बी पी सिंह, सीनियर फैकल्टी मेंबर रचना सिन्हा तथा रेखा आदि उपस्थित रहीं।

chat bot
आपका साथी