आजमगढ़ में कालाबाजारी के 68 आक्सीजन सिलेंडर बरामद, एक आरोपित गिरफ्तार

एसपी सुधीर सिंह ने बताया कि औषधि निरीक्षक अरविंद कुमार के साथ कंधरापुर थाने के वरिष्ठ उप निरीक्षक कैलाश सिंह यादव सिपाही नीरज खरवार भवानीदीन और रंजना सिंह कोविड-19 लाकडाउन का अनुपालन कराने और आक्सीजन सिलेंडर व रेमडेसिवर इंजेक्शन की कालाबाजारी पर प्रभावी नियंत्रण के लिए भ्रमणशील थे।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 06:05 AM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 06:05 AM (IST)
आजमगढ़ में कालाबाजारी के 68 आक्सीजन सिलेंडर बरामद, एक आरोपित गिरफ्तार
आक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी कर पैसा कमाने के मामले में जिले की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

आजमगढ़, जेएनएन। वैश्विक महामारी कोरोना जैसी आपदा को अवसर में बदलकर आक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी कर पैसा कमाने के मामले में जिले की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। डीएम राजेश कुमार के निर्देश पर वायरल हुए एक आडियो के आधार पर कंधरापुर पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम क्षेत्र के सिलनी नदी के पास छापेमारी कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। मौके से दो मैजिक गाड़ी में लदे कुल 68 सिलेंडर बरामद किए गए। ड्रग इंस्पेक्टर की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज छानबीन में जुट गई है।

एसपी सुधीर सिंह ने बताया कि औषधि निरीक्षक अरविंद कुमार के साथ कंधरापुर थाने के वरिष्ठ उप निरीक्षक कैलाश सिंह यादव, सिपाही नीरज खरवार, भवानीदीन और रंजना सिंह कोविड-19 लाकडाउन का अनुपालन कराने और आक्सीजन सिलेंडर व रेमडेसिवर इंजेक्शन की कालाबाजारी पर प्रभावी नियंत्रण के लिए भ्रमणशील थे। मुखबिर की सूचना पर आक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करने वाले रिजवान अहमद निवासी ग्राम मोर्चा मुजफ्फरपुर थाना कंधरापुर को ग्राम मोर्चा मुजफ्फरपुर के रोड (सिलनी नदी) पर शाम लगभग छह बजे हिरासत पुलिस में ले लिया।

अराेपित के दाे मैजिक गाड़ी से कालाबाजारी के लिए रखे गए आक्सीजन के 52 बड़े (डी टाइप) और 16 छोटे(बी टाइप) के सिलेंडर बरामद किया गया। कोविड-19 की गाइड लाइन का उलंघन करने और बरामद आक्सीजन सिलेंडर को औषधि निरीक्षक अरविंद कुमार ने एकरामपुर कालोनी स्थित री-फीलिंग सेंटर आरडी एंड संस को जनहित में दिया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर आरोपित के खिलाफ आवश्यक वस्तु व महामारी अधिनियम समेत कई धाराओं में चालान कर कोर्ट में पेश किया, जहां से अदालत ने उसे जेल भेज दिया।

chat bot
आपका साथी