वाराणसी में गांव की सूची से बाहर हुई 61 ग्राम पंचायतें, लेखा-जोखा तलब

अधिसूचना के बाद वाराणसी के 61 ग्राम पंचायतों के शहर में शामिल होने का रास्ता पहले ही साफ हो गया है। कागजी कार्रवाई करना ही सिर्फ शेष है। पंचायत की सूची से इन गांवों को बाहर करने कर दिया गया है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 11:02 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 11:02 PM (IST)
वाराणसी में गांव की सूची से बाहर हुई 61 ग्राम पंचायतें, लेखा-जोखा तलब
वाराणसी के 61 ग्राम पंचायतों के शहर में शामिल होने का रास्ता पहले ही साफ हो गया है।

वाराणसी, जेएनएन। अधिसूचना के बाद 61 ग्राम पंचायतों के शहर में शामिल होने का रास्ता पहले ही साफ हो गया है। कागजी कार्रवाई करना ही सिर्फ शेष है। पंचायत की सूची से इन गांवों को बाहर करने कर दिया गया है। समीक्षा की सूची से भी यह गांव बाहर हो चुके हैं। पंचायतराज अधिनियम के तहत इन गांवों का शहरी क्षेत्र में शामिल होने का पत्र का पत्र पहली अक्टूबर को नगर निगम को सौंपने की तैयारी है। 

शासन ने पहले ही शामिल इन गांवों में तैनात सफाई कर्मियों का स्थानांतरण भदोही करने का आदेश जारी कर दिया है। ग्राम पंचायत सचिव के पास कुछ गांव कम हो जाएंगे लेकिन वह अपने स्थान पर बने रहेंगे। दूसरी तरफ इन पंचायतों से लेखाजोखा तलब किया जा रहा है। वहीं जन्म-मृत्यु पंजिका, परिवार रजिस्टर समेत विभिन्न अभिलेखों को अपडेट किया जा रहा है ताकि नगर निगम को सिपुर्द  किया जा सके। अवशेष राशि से लगायत पंचायत के अन्य संसाधन भी इन गांवों से वापस लिए जाएंगे। शहरी क्षेत्र में शामिल होने गांवों में काशी विद्यापीठ के 26, चिरईगांव के 18 व हरहुआ ब्लाक के 17 गांव शामिल हैं।

काशी विद्यापीठ ब्लाक के 26 गांव

कंचनपुर, ककरमत्ता, करौदी, कंदवा, महेशपुर, मडौली, मडुवाडीह, भिखारीपुर कला, शिवदासपुर, छित्तुपुर, चितईपुर, भगवानपुर, पहाड़ी, सीरगोवर्धन, सुसुवाही, चुरामनपुर,  फुलवरिया, जलालीपट्टी, नाथूपुर,नासिरपुर, नुआंव, अवलेशपुर, लहरतारा, लोहता, सुजाबा व डोमरी शामिल हैं।

चिरईगांव ब्लाक के 18 गांव

रूस्तमपुर, खालिसपुर, हिरामनपुर, सिंहपुर, तिलमापुर, हृदयपुर, रघुनाथपुर, रसूलगढ़, रजनहिया, संदहा, सलारपुर, दीनापुर, फरदिपुर, आशापुर, गोइठहां, लेढूपुर, कोटवां व सरायमोहाना शामिल हैं।

हरहुआ ब्लाक के 17 गांव

ऐढे, कानूडीह, मढय़ा, हटिया, होलापुर, परमानंदपुर, रमदत्तपुर, रसूलपुर, सरसंवा, सोयेपुर, दांदूपुर, वासुदेवपुर, चुप्पेपुर, तरना (छोरहा), गनेशपुर, लमही व लोढ़ान शहरी क्षेत्र में शामिल गांव है।

अब सबसे छोटा ब्लाक होगा काशी विद्यापीठ

काशी विद्यापीठ ब्लाक में अब मात्र 67 गांव रह जाएंगे। चिरईगांव ब्लाक में 76 गांव व  हरहुआ में 79 व होंगे। 117 गांवों के साथ आराजीलाइन सबसे बड़ा ब्लाक होगा। इसके बाद पिंडरा 104, चोलापुर 89, सेवापुरी 87, बड़ागांव  ब्लाक में अस्सी गांव होंगे।

पहली अक्टूबर से पंचायतें काम करना बंद कर देंगी

जिले की 61 ग्राम पंचायतों को शहरी क्षेत्र में शामिल करने की अधसिूचना जारी है। पहली अक्टूबर को पंचायत राज एक्ट के तहत परपित्र नगर निगम को सौंप दिया जाएगा। पंचायतों से लेखाजोखा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया जा चुका है। पहली अक्टूबर से पंचायतें काम करना बंद कर देंगी।

- शाश्वत आनंद सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी

chat bot
आपका साथी