Coronavirus Vaccine वाराणसी में अब छह केंद्रों पर पहले दिन लगेगा 600 लोगों को टीका

कोरोना टीकाकरण को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य महकमा कोई कसर नहीं छोड़ रहा। कोल्ड चेन प्वाइंट पर वैक्सीन पहुंचाने से लेकर टीकाकरण सत्रों की रणनीति तय करने के लिए बैठकों का दौर जारी है। 16 जनवरी को 12 केंद्रों पर होने वाले टीकाकरण अभियान में भी बदलाव किया गया।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 07:10 AM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 09:38 AM (IST)
Coronavirus Vaccine वाराणसी में अब छह केंद्रों पर पहले दिन लगेगा 600 लोगों को टीका
छह केंद्रों पर टीकाकरण सत्र आयोजित होंगे, हर केंद्र पर 100 लोगों को टीके लगाए जाएंगे।

वाराणसी, जेएनएन। कोरोना टीकाकरण को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य महकमा कोई कसर नहीं छोड़ रहा। कोल्ड चेन प्वाइंट पर वैक्सीन पहुंचाने से लेकर टीकाकरण सत्रों की रणनीति तय करने के लिए बैठकों का दौर जारी है। इस क्रम में 16 जनवरी को 12 केंद्रों पर होने वाले टीकाकरण अभियान में भी बदलाव किया गया। 12 की बजाय अब केवल छह केंद्रों पर टीकाकरण सत्र आयोजित होंगे, हर केंद्र पर 100 लोगों को टीके लगाए जाएंगे।

टीकाकरण सत्रों के लिए 15 जनवरी को संबंधित कोल्ड चेन प्वाइंट पर 11-11 वायल वैक्सीन पहुंचाई जाएगी। एसीएमओ डा. संजय राय के मुताबिक एक वायल में वैक्सीन की दस डोज होती है। एहतियातन दस डोज पर एक डोज अतिरिक्त रखने का प्रविधान है। इसलिए सभी केंद्रों पर 11 वायल भेजी जाएगी। जिला वैक्सीन स्टोर में 2098 वायल में वैक्सीन की 20,980 डोज सुरक्षित रखी गई है। 16 जनवरी के बाद पूर्व निर्धारित 12 केंद्रों पर हर सोमवार व शुक्रवार को टीकाकरण सत्र होंगे। हर केंद्र पर एक सत्र में 100 लोगों को टीके लगाए जाएंगे।

पहले दिन इन केंद्रों पर लगेंगे टीके

- जिला महिला अस्पताल-कबीरचौरा

- आइएमएस-बीएचयू

- पंडित दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय

- हेरिटेज मेडिकल कालेज-भदवर

- सीएचसी-काशी विद्यापीठ

- सीएचसी-सेवापुरी

2256 की जांच में 16 पाजिटिव, एक की मौत

बीएचयू व मंडलीय अस्पताल के लैब से गुरुवार को प्राप्त 2256 सैंपल की जांच रिपोर्ट में 16 पाजिटिव मिले। होम आइसोलेशन के 22 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर दिया गया। जिले में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर अब 21,712 हो गया। इनमें से 21,023 ठीक हो चुके हैं। एपेक्स हास्पिटल में भर्ती सोनिया निवासी 72 वर्षीय वृद्ध की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिले में 374 लोगों की अब तक कोरोना से मृत्यु हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी