वाराणसी में कई स्थानों पर किए गए 5422 कोरोना टेस्ट, आरटीपीसीआर और एंटीजन की जांच

वाराणसी के समस्त ग्रामीण क्षेत्रों एवं शहर के स्टेटिक बूथों स्टेशनों एवं अन्य चिकित्सा इकाइयों पर 28 जुलाई को 5422 कोरोना एंटीजन एवं आरटीपीसीआर टेस्ट किए गए। इस क्रम में सीएचसी अराजीलाइन में कुल 204 कोरोना टेस्ट किये गये जिसमें से 106 आरटीपीसीआर तथा 96 एंटीजन टेस्ट किये गये।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 11:52 AM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 11:52 AM (IST)
वाराणसी में कई स्थानों पर किए गए 5422 कोरोना टेस्ट, आरटीपीसीआर और एंटीजन की जांच
जनपद के समस्त ग्रामीण क्षेत्रों एवं शहर में कोरोना एंटीजन एवं आरटीपीसीआर टेस्ट किए गए।

वाराणसी, जागरण संवाददाता। जनपद के समस्त ग्रामीण क्षेत्रों एवं शहर के स्टेटिक बूथों, स्टेशनों एवं अन्य चिकित्सा इकाइयों पर 28 जुलाई को 5422 कोरोना एंटीजन एवं आरटीपीसीआर टेस्ट किए गए। इस क्रम में सीएचसी अराजीलाइन में कुल 204 कोरोना टेस्ट किये गये जिसमें से 106 आरटीपीसीआर तथा 96 एंटीजन टेस्ट किये गये। सीएचसी चोलापुर में कुल 170 कोरोना टेस्ट किये गये जिसमें से 85 आरटीपीसीआर तथा 85 एंटीजन टेस्ट किये गये। पीएचसी पिंडरा में 40 कोरोना टेस्ट किये गये जिसमें से 20 आरटीपीसीआर तथा 20 एंटीजन टेस्ट किये गये।

पीएचसी चिरईगांव में कुल 250 कोरोना टेस्ट किये गये जिसमें से 125 आरटीपीसीआर तथा 125 एंटीजन टेस्ट किये गये। पीएचसी हरहुआ में कुल 100 कोरोना टेस्ट किये गये जिसमें से 50 आरटीपीसीआर व 50 एंटीजन टेस्ट किये गये। पीएचसी बड़ागांव में कुल 70 कोरोना टेस्ट किये गये जिसमें से 48 आरटीपीसीआर तथा 22 एंटीजन टेस्ट किये गये। पीएचसी काशी विद्यापीठ में 201 कोरोना टेस्ट किये गये जिसमें से 103 आरटीपीसीआर तथा 98 एंटीजन टेस्ट किये गये। पीएचसी सेवापुरी में 52 कोरोना टेस्ट किये गये जिसमें से 52 आरटीपीसीआर टेस्ट किये गये। इस तरह से ग्रामीण क्षेत्रों में 1087 कोरोना जांच की गयी।

वहीं शहरी क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर बने स्टेटिक बूथों पर 1395 कोरोना टेस्ट किए गए जिसमें से 781 आरटीपीसीआर एवं 614 एंटीजन टेस्ट किए गए। इसके साथ ही बीएचयू सर सुंदरलाल चिकित्सालय में 187 मरीजों, एसएसपीजी हॉस्पिटल कबीरचौरा में 396 मरीजों, एलबीएस हॉस्पिटल रामनगर में 145 मरीजों तथा एसवीएम हॉस्पिटल भेलूपुर में 94 मरीजों के कोरोना टेस्ट में सभी व्यक्ति निगेटिव पाये गये। कैंट रेलवे स्टेशन में 125 यात्रियों, मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन में 200 यात्रियों, सिटी स्टेशन में 50 यात्रियों, बस स्टेशन में 70 यात्रियों तथा मोबाइल टीम के पांच कर्मियों के कोरोना टेस्ट में सभी व्यक्ति निगेटिव पाये गये। वहीं आरटीपीसीआर जांच के लिये बीएचयू सर सुन्दरलाल चिकित्सालय से 187 मरीजों, एसएसपीजी हॉस्पिटल कबीरचौरा से 396 मरीजों, एसवीएम हॉस्पिटल भेलूपुर से 94 मरीजों, एलबीएस हॉस्पिटल रामनगर से 145 मरीजों, कैंट रेलवे स्टेशन से 125 यात्रियों, मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन से 200 यात्रियों, सिटी स्टेशन से 50 यात्रियों, बस स्टेशन से 70 यात्रियों तथा मोबाइल टीम से पांच कर्मियों के सैंपल लैब भेजे गए हैं।

chat bot
आपका साथी