वाराणसी में कोविड से मौत के 500 मामले, अब तक अस्सी लोगों को धनराशि भी जारी

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित टीम निरन्तर जांच में जुटी हुई है। आपदा विभाग से जुड़े लोगों का कहना है कि आवेदन की आनलाइन फीडिंग हो रही है। फीडिंग का कार्य पूरा होने के बाद शासन की ओर से धनराशि जारी करने का निर्णय लिया जाएगा।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 06:31 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 06:31 PM (IST)
वाराणसी में कोविड से मौत के 500 मामले, अब तक अस्सी लोगों को धनराशि भी जारी
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित टीम निरन्तर जांच में जुटी हुई है।

वाराणसी, जागरण संवाददाता। कोविड की पहली व दूसरी लहर के दौरान जिले में हुई मौत के मामले में लगभग 500 से अधिक आश्रितों की ओर से अहेतुक सहायक के लिए आवेदन किए गए है। अस्सी लोगों को धनराशि भी जारी की जा चुकी है। शेष प्रक्रिया में बताई जा रही है। आवेदन प्रतिदिन दो चार आ रहे हैं। आवेदन कब तक जमा होंगे। इसकी कोई तिथि तय नहीं है। सभी आश्रितों को मदद की राशि कब तक मिलेगी। सिर्फ इतना ही बताया जा रहा है कि जांच पड़ताल के बाद जारी कर दी जाएगी। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित टीम निरन्तर जांच में जुटी हुई है। आपदा विभाग से जुड़े लोगों का कहना है कि आवेदन की आनलाइन फीडिंग हो रही है। फीडिंग का कार्य पूरा होने के बाद शासन की ओर से धनराशि जारी करने का निर्णय लिया जाएगा।

कोविड की पहली व दूसरी लहर में मरे हुए लोगों के आश्रितों को न्यायालय की ओर से अहेतुक सहायता मुहैया कराने के निर्देश हैं। इसी क्रम में प्रदेश की ओर से शासनादेश जारी किया गया है। साथ ही निर्देश दिया गया है कि इस बाबत आपदा विभाग की ओर से आवेदन लिए जाएंगे। इसी क्रम में आपदा राहत विभाग की ओर से आवेदन लिए जा रहे हैं। दूसरी तरफ, आवेदन करने वाले आए दिन मुख्यालय की दौड़ लगा रहे हैं। अधिकारियों से इस बाबत जानकारी जुटा रहे हैं कि मदद की राशि कब तक मिलेगी। सभी एक सुर में सिर्फ इतना कहते हैं कि जांच पड़ताल के बाद धनराशि जारी कर दी जाएगी। आप परेशान मत हो। धनराशि सीधे खाता में जाएगा। आपदा व राजस्व विभाग के दर्जनों कर्मचारी इस कार्य मे जुटे हुए हैं।

सरकारी आंकड़े में दर्ज है 773 मौत : सरकारी रिकार्ड में कोविड की पहली लहर (21 मार्च 2020 से दस मार्च 2021 तक) के दौरान 377 लोगों की मौत दर्ज है। वहीं दूसरी लहर में यानी 11 मार्च से अब तक 396 लोगों की मौत होने की बात है। इस तरह कुल 773 लोगों की मौत दर्ज है। बताया जा रहा है कि इससे अधिक आवेदन आएंगे।

chat bot
आपका साथी