CoronaVirus in varanasi : वाराणसी में पीक से उतार की ओर कोरोना संक्रमण, 495 नए संक्रमित मिले

वाराणसी जिले में शनिवार की शाम से लेकर रविवार की सुबह 1100 बजे तक 3429 सैंपल के सापेक्ष 495 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं। जबकि अब तक जिले में 74538 लोग इस बीमारी से आधिकारिक रूप से संक्रमित हो चुके हैं।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 12:53 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 12:53 PM (IST)
CoronaVirus in varanasi : वाराणसी में पीक से उतार की ओर कोरोना संक्रमण, 495 नए संक्रमित मिले
अब तक जिले में 74538 लोग इस बीमारी से आधिकारिक रूप से संक्रमित हो चुके हैं।

वाराणसी, जेएनएन। जिले में शनिवार की शाम से लेकर रविवार की सुबह 11:00 बजे तक 3429 सैंपल के सापेक्ष 495 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं। जबकि अब तक जिले में 74538 लोग इस बीमारी से आधिकारिक रूप से संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 61763 लोग इस बीमारी से मुक्त हो चुके हैं। इस बीमारी से 633 लोगों ने जहां अपनी जान गंवाई है वहीं 12142 संक्रमित मामले अभी भी जिले में मौजूद हैं।

जिले में 4093 सैंंपलों के रिजल्ट का इंतजार किया जा रहा है। जिले की कोविड जांच लैबों से आने वाले परिणामों के समय में कमी आने की वजह से अब परिणाम शीघ्रता से आ रहा है। जबकि वाराणसी जिले में लगातार ठीक होने वालों को देखते हुए उम्‍मीद है कि 24 से 48 घंटों में सक्रिय मामले दस हजार के आसपास गिरकर पहुंच सकते हैं। वहीं वाराणसी में अब कोरोना वायरस के इलाज के लिए रविवार के बाद बीएचयू में डीआरडीओ के नए अस्‍पताल में लोगों का इलाज शुरू हो जाएगा। इस‍के साथ ही चौकाघाट राजकीय आयुर्वेदिक अस्‍पताल के अलावा छावनी अस्‍पाल में भी कोविड इलाज की व्‍यवस्‍था की जा रही है।  

chat bot
आपका साथी