गाजीपुर जिले में 46 कोरोना पाजिटिव भी पहुंच गए पंचायत चुनाव में नामांकन करने के लिए

Panchayat election in ghazipur गाजीपुर जिले में 46 कोरोना पाजिटिव भी पहुंचे पंचायत चुनाव में नामांकन करने के लिए जांच के बाद रिपोर्ट देख अधिकारी भी दंग रह गए। आनन फानन लोग सतर्कता बरतते हुए वहां से हट बढ़ गए।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 08:10 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 09:14 PM (IST)
गाजीपुर जिले में 46 कोरोना पाजिटिव भी पहुंच गए पंचायत चुनाव में नामांकन करने के लिए
गाजीपुर जिले में 48 कोरोना पाजिटिव भी पहुंचे पंचायत चुनाव में नामांकन करने के लिए।

गाजीपुर, जेएनएन। जिले भर में पंचायत चुनाव के लिए 46 कोरोना पाजिटिव भी नामांकन को पहुंच गए। इसके इतर दो एआरओ भी पाजिटिव मिले। ऐसे में खलबली मची रही। न जाने कितने को इन लोगों ने संक्रमित किया होगा।

पंचायत चुनाव के नामांकन के दौरान सभी ब्लाकों में कोरोना जांच भी की जा रही थी। जिले के सभी 16 ब्लाकों में कुल दो एआरओ समेत कुल 50 लोग पाजिटिव मिले। इसमें सादात में आठ, कासिमाबाद में एआरओ समेत चार, मुहम्मदाबाद में तीन, सैदपुर एक, रेवतीपुर में 12, भदौरा में एक, भांवरकोल में एआरओ समेत छह, जखनियां एक, मरदह में आठ, करंडा में चार, बाराचवर में दो कोरोना संक्रमित मिले। 

वहीं बिरनो, मनिहारी, सदर, देवकली और जमानियां में एक भी पाजिटिव नहीं पाए गए। शारीरिक दूरी की उड़ रही धज्जियों की वजह से कहीं यह आलम व्यापक रूप से कोरोना संवाहक न बन जाय यह चिंता बड़ी है।

chat bot
आपका साथी