वाराणसी में 39 परियोजनाएं जून तक लेंगी आकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्‍द कर सकते हैं लोकार्पण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सर्किट हाउस में निर्माणाधीन परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा की। अफसरों ने बताया कि वाराणसी में वर्तमान में 8238.77 करोड़ की 136 प्रमुख परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं। वाराणसी में 39 परियोजनाएं जून तक लेंगी आकार मुख्यमंत्री ने कार्यों में तेजी लाने का दिया निर्देश दिया है।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 12:40 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 12:40 PM (IST)
वाराणसी में 39 परियोजनाएं जून तक लेंगी आकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्‍द कर सकते हैं लोकार्पण
पूरी हो चुकी परियोजनाओं का लोकार्पण पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी में कर सकते हैं।

वाराणसी, जेएनएन। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सर्किट हाउस में निर्माणाधीन परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा की। अफसरों ने बताया कि वाराणसी में वर्तमान में 8238.77 करोड़ की 136 प्रमुख परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं। कई परियोजनाएं आकार ले चुकी हैं। जून में 726.54 करोड़ रुपये की 39 परियोजनाएं पूर्ण हो जाएंगी। जुलाई 2021 में 1424.42 करोड़ रुपये की 14 परियोजनाएं पूर्ण होंगी। इसी प्रकार अगस्त से दिसंबर 2021 तक 3879.49 करोड़ रुपये की 62 परियोजनाएं पूर्ण होंगी। अगले वर्ष जनवरी 2022 के बाद 1894.15 करोड़ की निर्माणाधीन सात परियोजनाएं जमीन पर दिखेंगी। लगभग 314.17 करोड़ की 14 परियोजनाएं टेंडर व अन्य प्रक्रिया में हैं। मुख्यमंत्री ने सभी परियोजनाओं को गुणवत्ता व समयबद्धता से पूर्ण कराने का निर्देश दिया। कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उम्‍मीद है कि इनका लोकार्पण पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी में कर सकते हैं। 

पूर्ण व जून में आकार लेने वाली परियोजनाएं

पूर्ण व जून में आकार लेने वाली परियोजनाओं में मुख्य रूप से रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, राजकीय चिकित्सालय पांडेपुर में 50 शैयायुक्त महिला चिकित्सालय का कार्य, बीएचयू में 100 शैयायुक्त मेटरनिटी विंग निर्माण, रीजनल इंस्टिट्यूट ऑफ ऑफथेल्मोलॉजी की स्थापना, बीएचयू में आवासीय भवन निर्माण, पुरानी सीवर का सीआईपीपी लाइनिंग जीर्णोद्धार कार्य, गोदौलिया दुपहिया वाहन पार्किंग, भिखारीपुर तिराहे से एनएच-2 तक सड़क चौड़ीकरण, वाराणसी- गाजीपुर मार्ग पर आरओबी निर्माण, अस्सी घाट से राजघाट तक गंगा नदी के ड्रेजिंग एवं चैनेलाइजेशन कार्य, स्मार्ट स्कूल मछोदरी का निर्माण, शहर के टैगोर टाउन पार्क, गिरी नगर पार्कों का विकास एवं सुंदरीकरण, घाटों पर कल्चरल अपलिफ्टमेंट थ्रू ऑडियो-वीडियो सॉल्यूशन कार्य, ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर शामिल है।

जुलाई में पूरे होने वाले कार्य

जुलाई, 2021 में पूर्ण होने वाली परियोजनाओं में वाराणसी-गाजीपुर फोर लेन चौड़ीकरण, बीएचयू में 200 कक्ष महिला छात्रावास, वरुणा चैनलाइजेशन एवं तटीय विकास, सर्किट हाउस कैंपस में भूमिगत पार्किंग, गोदौलिया से दशाश्वमेध घाट तक पर्यटन विकास, एसटीपी रमना व रामनगर का निर्माण आदि हैं।

अगस्त से दिसंबर तक पूरे होंगे प्रोजेक्ट

अगस्त से दिसंबर 2021 तक पूर्ण होने वाली परियोजनाओं में बीएचयू में आवासीय भवन निर्माण, बीएचयू डॉक्टर/नर्सेज हॉस्टल एवं धर्मशाला निर्माण, बीएचयू में आईयूसीटीई भवन निर्माण, राजपूताना छात्रावास में स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर का निर्माण, जौनपुर- वाराणसी मार्ग के चौड़ीकरण कार्य, आजमगढ़- वाराणसी के फोरलेन चौड़ीकरण कार्य, कैंट से पड़ाव का चौड़ीकरण कार्य, बाबतपुर-कपसेठी- भदोही मार्ग पर आरओवी निर्माण, कालिकाधाम पर वरुणा नदी पर पुल निर्माण, कोनिया-सलारपुर मार्ग पर पुल निर्माण, लहरतारा-फुलवरिया मार्ग पर दो आरओवी व फोरलेन सड़क निर्माण परियोजना, विद्युत उपकेंद्र अलईपुर का निर्माण, टाउन हॉल में पार्क व भूमिगत पार्किंग निर्माण, शाही नाला का जीर्णोद्धार, अतिरिक्त सीवर लाइन निर्माण, पिंडरा में आइटीआइ निर्माण, पांडेपुर, चकरा-सोनभद्र-नदेसर व चितईपुर तालाब का विकास एवं सौंदर्यीकरण, कालभैरव, कामेश्वर महादेव, राजमंदिर वार्ड, जंगमबाड़ी, दशाश्वमेध व गढवासी टोला का रिडेवलपमेंट, शहर के 720 स्थानों पर एडवांस सर्विलांस कैमरा, दशाश्वमेध घाट पुनर्विकास, खिड़किया घाट पुनर्विकास, विद्युत बस चार्जिंग स्टेशन निर्माण आदि कार्य हैं।

अगले साल पूरा होगा रिंगरोड

दिसंबर, 2021 के बाद पूर्ण होने वाली परियोजनाओं में वाराणसी रिंग रोड फेज- 2 की परियोजना, कज्जाकपुरा आरओबी का निर्माण, वाराणसी शहर में गैस वितरण परियोजना आदि है। वाराणसी में कुछ महत्वपूर्ण परियोजनाओं निविदा एवं अन्य प्रक्रिया में हैं।  

chat bot
आपका साथी