जिला ए डिवीजन फुटबॉल प्रतियोगिता में 39 जीटीसी ने मदन स्पोर्टिंग को 2-1 से दी शिकस्त

39 जीटीसी ने बुधवार को मोहम्मद रजाउद्दीन स्मृति जिला ए डिवीजन फुटबॉल में मदन स्पोर्टिंग को 2-1 से शिकस्त देकर अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 07:52 PM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 07:52 PM (IST)
जिला ए डिवीजन फुटबॉल प्रतियोगिता में 39 जीटीसी ने मदन स्पोर्टिंग को 2-1 से दी शिकस्त
जिला ए डिवीजन फुटबॉल प्रतियोगिता में 39 जीटीसी ने मदन स्पोर्टिंग को 2-1 से दी शिकस्त

वाराणसी, जेएनएन। 39 जीटीसी ने बुधवार को मोहम्मद रजाउद्दीन स्मृति जिला ए डिवीजन फुटबॉल में मदन स्पोर्टिंग को 2-1 से शिकस्त देकर अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा। वहीं लक्ष्मी क्लब और डीरेका प्रमोशन के मध्य खेला गया मैच 1-1 से ड्रा रहा।

बेनियाबाग में खेले गए पहले मैच में साहिल मल ने खेल के 17वें मिनट में बेहतरीन गोल कर 39 जीटीसी को 1-0 की बढ़त दिला दी। एक गोल से पीछे होने के बाद मदन स्पोर्टिंग की टीम ने हौसला नहीं खोया। 10 मिनट बाद ही मदन स्पोर्टिंग के तौफीक आलम ने गोल कर स्कोर 1-1 कर दिया। हाफ टाइम तक यही स्कोर रहा।

दूसरे हाफ में खेल के 42वें मिनट में 39 जीटीसी के साहिल मल ने एक बार फिर शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए गोल कर अपनी टीम को 2-1 से आगे कर दिया। मैच समाप्त होने तक यही स्कोर रहा।

दूसरे मैच में दोनों टीमों ने शुरू से तेज खेल का प्रदर्शन किया। खेल के 27वें मिनट में योगेश ने गोल कर डीरेका प्रमोशन को 1-0 से आगे कर दिया। हाफ टाइम तक यही स्कोर रहा। दूसरे हाफ में खेल के 77वें मिनट में लक्ष्मी क्लब के रितेश दुबे ने गोल कर स्कोर 1-1 कर दिया। लंबी सीटी बजने तक यही स्कोर कायम रहा। हाजी मुनव्वर अली, रजाउल्लाह, विनोद कुमार, डा. नौशाद, अजय यादव, असगर अली व राहिल अनवर निर्णायक थे।

12 दिसंबर को दिन में 12 बजे से बनारस स्पोर्टिंग और लक्ष्मी क्लब के बीच एवं दिन में 2.45 बजे से 39 जीटीसी और आइआइटी बीएचयू के मध्य मैच खेला जाएगा।

chat bot
आपका साथी