मीरजापुर में तीसरी लहर आनेे से पहले विंध्याचल मंडल में 36 लाख लोगों को लगेगा टीका

विंध्याचल मंडल के मीरजापुर सोनभद्र व भदोही जनपद में तीसरी लहर आने से पहले 36 लाख लोगों को कोरोना का टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। यह विभाग के लिए चुनौती पूर्ण है लेकिन इसे पूरा करने का प्रयास करने में हर कोई जुटा है।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 08:38 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 08:38 PM (IST)
मीरजापुर में तीसरी लहर आनेे से पहले विंध्याचल मंडल में 36 लाख लोगों को लगेगा टीका
मीरजापुर जिले में लक्ष्‍य को पूरा करने के लिए तेजी से वेक्सीनेशन कराए जा रहे हैं।

मीरजापुर [प्रशांत यादव]। विंध्याचल मंडल के मीरजापुर, सोनभद्र व भदोही जनपद में तीसरी लहर आने से पहले 36 लाख लोगों को कोरोना का टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। यह विभाग के लिए चुनौती पूर्ण है, लेकिन इसे पूरा करने का प्रयास करने में हर कोई जुटा है। इसके लिए तेजी से वेक्सीनेशन कराए जा रहे हैं।

अधिक से अधिक लोगों को टीका लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने शासन को पत्र लिखकर वैक्सीन उपलब्ध कराने की मांग की है। कहा गया है कि लक्ष्य को पाना है तो तीन लाख डोज उपलब्ध कराने होंगे, तभी अधिक से अधिक लोगों को टीका लगाया जा सकता है। बताया गया कि टीकाकरण के लिए यहां टीमें हैं, लेकिन वैक्सीन की कमी है। सरकार की ओर से भेजी जा रही दस से 20 हजार वैक्सीन काफी नहीं है। इसके लिए 25 से 35 हजार वैक्सीन प्रत्येक सप्ताह भेजना होगा, तभी लोगों को तेजी से टीका लगाया जा सकेगा। बताया कि 24 जुलाई तक मंडल के तीनों जनपद में 12 लाख 44 हजार 508 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। इसके लिए 50 से अधिक केंद्र बनाए गए थे। इसकेे अलावा लगभग 50 कलस्टर की टीमें लगी थीं, जो लगातार टीकाकरण करने में जुटी हैं।

12 लाख 44 हजार 508 लोगों को लगाया गया टीका

विंध्याचल मंडल के तीनों जनपदों की आबादी लगभग 60 लाख है। इसमें मीरजापुर की आबादी 25 लाख मीरजापुर, भदोही 16 तथा सोनभद्र की 19 लाख है। अभी तक किए गए टीकाकरण में मीरजापुर में छह लाख 30 हजार 17, भदोही में तीन लाख दो हजार 697 तो सोनभद्र में तीन लाख 11 हजार 797 लोगों को टीका लगाया जा चुका है।

एक महीने में भेजी जा रही डेढ़ लाख डोज

मंडल के जनपदाें एक महीने में करीब दो लाख कोरोना वैक्सीन की डोज भेजी जा रही है। इसमें एक लाख मीरजापुर व 50-50 हजार डोज सोनभ्रद व भदोही को भेजा गया है।

कुल 36 लाख लोगों को लगाना है टीका

मीरजापर में 18 साल से ऊपर के पापुलेशन कुल 55 प्रतिशत हैं। इस तरह विभाग को कुल 16 लाख लोगों को टीका लगाना है। अभी तक छह लाख लोगों को टीका लगाया जा चुका है। इसी तरह सोनभद्र में 11 लाख व भदोही में नौ लाख लोगों को टीका लगाया जाना है।

बोले अधिकारी  : विंध्याचल मंडल के जिलों में 18 साल के ऊपर के 36 लाख लोगों को कोरोना टीका लगाया जाएगा। इसके लिए वैक्सीन की मांग शासन से की गई है। - आरके पांडेय, अपर निदेशक, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, विंध्याचल मंडल।

chat bot
आपका साथी