वाराणसी में एमएसएमई योजनाओं में 35 करोड़ का ऋण स्वीकृत, ओडीओपी के लिए आवेदन अधिक

इंडियन बैंक वाराणसी अंचल द्वारा एमएसएमई ऋण कैम्प तथा शाखा प्रबंधक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया । महा प्रबंधक ( एमएसएमई ) कारपोरेट कार्यालय के. सुधाकर राव एवं विनय कुमार सिंह क्षेत्र महाप्रबंधक की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 10:34 AM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 10:34 AM (IST)
वाराणसी में एमएसएमई योजनाओं में 35 करोड़ का ऋण स्वीकृत, ओडीओपी के लिए आवेदन अधिक
वाराणसी में एमएसएमई योजनाओं में 35 करोड़ का ऋण स्वीकृत

जागरण संवाददाता, वाराणसी। इंडियन बैंक वाराणसी अंचल द्वारा एमएसएमई ऋण कैम्प तथा शाखा प्रबंधक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया । महा प्रबंधक ( एमएसएमई ) कारपोरेट कार्यालय के. सुधाकर राव एवं विनय कुमार सिंह क्षेत्र महाप्रबंधक की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।

ऋण कैम्प के लिए बैंक द्वारा चलाए गए विशेष अभियान में विभिन्न एमएसएमई योजनाओं के अंतर्गत कुल 35 करोड़ का ऋण स्वीकृत किया गया । गोल्ड लोन, ओडीओपी , पीएमईजीपी , राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन , राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन , स्टैंड अप इंडिया, बुनकर ऋण, पी एम स्वनिधि , जीईसीएलएस आदि के तहत ये ऋण स्वीकृत किए गए तथा लाभार्थियों को चेक सौंपे गए। कार्यक्रम के प्रारंभ में इंडियन बैंक वाराणसी अंचल प्रबंधक राजेश ने महाप्रबंधकगण सम्मानित ग्राहकों , ऋण लाभार्थियों तथा शाखा प्रबंधकों का स्वागत किया तथा एमएस एमई सेक्टर में बैंक के वाराणसी अंचल के योगदान को रेखांकित किया । इस अवसर पर क्षेत्र महाप्रबंधक श्री बिनय कुमार सिंह ने कहा कि सूक्ष्म , लघु , मध्यम उद्यमियों की व्यापारिक गतिविधियों को और सशक्त बनाने के लिए इस विशेष ऋण कैम्प का आयोजन किया गया है ।

उन्होंने आगे कहा कि ग्राहकों की सुविधा तथा ऋण स्वीकृति में विलंब से बचने के लिए डिजिटल चैनल को प्रोत्साहित किया जा रहा है । इसी क्रम में के सुधाकर राव, महाप्रबंधक ने कहा कि देश भर में कार्यरत लाखों एम एसएमई इकाइयां आर्थिक विकास में अहम भूमिका निभा रही हैं । देश में उपभोक्ताओं की क्रय शक्ति में वृद्धि तथा उनकी पसंद की विविधताओं के परिणामस्वरूप एमएसएमई सेक्टर की गतिविधियों में कई गुना वृद्धि हुई हैं । ऐसी स्थिति में , पूरे देश में स्थानीय स्तर पर कार्यरत उद्यमों को प्रोत्साहित करने तथा नए उद्यमों की स्थापना के लिए इंडियन बैंक द्वारा इस तरह के ऋण कैम्प का आयोजन किया जा रहा है । कार्यक्रम के अंत में इंडियन बैंक वाराणसी अंचल के उप अंचल प्रबंधक विजय कुमार द्विवेदी ने धन्यवाद ज्ञापन किया । कार्यक्रम में अंचल कार्यालय , वाराणसी के अधिकारी गण चयनित शाखाओं के प्रबंधक ग्राहकगण एवं ऋण लाभार्थी उपस्थित थे ।

chat bot
आपका साथी