भरण-पोषण भत्ता : आजमगढ़ मंडल के जिलों के 3,46,900 रेहड़ी और पटरी वालों को मिलेंगे एक-एक हजार रुपये

कोरोना काल में तमाम लोग अपने घर लौट कर आ गए हैं और स्वरोजगार शुरू करने की तैयारी में लगे हैं। अब सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र के ऐसे लोगों की तलाश कर उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने की कवायद शुरू की है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 05:09 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 05:09 PM (IST)
भरण-पोषण भत्ता : आजमगढ़ मंडल के जिलों के 3,46,900 रेहड़ी और पटरी वालों को मिलेंगे एक-एक हजार रुपये
सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने की कवायद शुरू की है।

आजमगढ़, जेएनएन। कोरोना काल में तमाम लोग अपने घर लौट कर आ गए हैं और स्वरोजगार शुरू करने की तैयारी में लगे हैं। कोरोना कर्फ्यू के कारण भी तमाम लोगों का काम-धंधा बंद रहा। अब सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र के ऐसे लोगों की तलाश कर उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने की कवायद शुरू की है। मंडल के तीनों जिलों में ग्रामीण क्षेत्र के रेहड़ी, पटरी, राजमिस्त्री, धोबी, बढ़ई, नाई, सब्जी, फल आदि के 3,46,900 लाभार्थियों को एक-एक हजार रुपये भरण-पोषण भत्ता प्रदान किया जाएगा।

ग्रामीण क्षेत्र के दिहाड़ी मजूदर और प्रवासी कामगार कोरोना की दूसरी लहर में भी बेरोजगार हो गए हैं। ऐसे में प्रदेश सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र के श्रमिक, रेहड़ी-पटरी वालों को स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ाने के लिए हर स्तर पर मदद की पहल की है। इसी पहल के चलते भरण-पोषण भत्ते के रूप में इन्हें एक-एक एक हजार रुपये दिए जाएंगे। इसके लिए संबंधित जिलों की प्रत्येक ग्राम पंचायत से 100 पात्रों को चिह्नित करने की प्रक्रिया पूरी हो गई है। आर्थिक आकलन के बाद तहसील मुख्यालयों से प्राप्त पात्रों की सूची राहत पोर्टल पर फीड की जा रही है, जिसे 16 जून तक शासन को प्रेषित कर देना है।

ये हैं व्‍यवस्‍था

-3469 मंडल में कुल ग्राम पंचायतें।

-1858 आजमगढ़ में कुल ग्राम पंचायतें।

-671 मऊ में कुल ग्राम पंचायतें।

-940 बलिया में कुल ग्राम पंचायतें।

-3,46,900 कुल लाभार्थियाें की संख्या।

-185800 आजमगढ़ में कुल लाभार्थी।

-67100 मऊ में कुल लाभार्थी।

-94000 बलिया में कुल लाभार्थी।

-30,850 लाभार्थियों की मंडल में अब तक पोर्टल पर फीडिंग।

-16,783 लाभार्थियों की आजमगढ़ में अब तक पोर्टल पर फीडिंग।

-7,650 लाभार्थियों की मऊ में अब तक पोर्टल पर फीडिंग।

-6417 लाभार्थियों की बलिया में अब तक पोर्टल पर फीडिंग।

शेष फीडिंग

-3,16,050 मंडल में राहत पोर्टल पर फीडिंग शेष।

-1,69,017 अाजमगढ़ में राहत पोर्टल पर फीडिंग शेष।

-59,450 मऊ में राहत पोर्टल पर फीडिंग शेष।

-87,583 बलिया में राहत पोर्टल पर फीडिंग शेष।

प्राप्त पात्रों की सूची राहत पोर्टल पर फीड की जा रही है

मंडल के तीनों जिलों से प्राप्त पात्रों की सूची राहत पोर्टल पर फीड की जा रही है। शासन की महत्वाकांक्षी पहल पर प्रमुखता से काम हो रहा है। 16 जून तक रिपोर्ट भेज दी जाएगी।

-राजू पटेल, मंडलीय समन्वयक।

chat bot
आपका साथी