महात्‍मा गांधी काशी विद्यापीठ के 29 पाठ्यक्रमों में सीट के सापेक्ष दोगुने कम आवेदन, मेरिट से होगा दाखिला

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के स्नातक स्नातकोत्तर व्यावसायिक एमफिल व डिप्लोमा के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले लिए अब तक करीब 30 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। वहीं 29 पाठ्यक्रमों में सीट के सापेक्ष दोगुने कम आवेदन आए हैं।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 09:53 AM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 09:53 AM (IST)
महात्‍मा गांधी काशी विद्यापीठ के 29 पाठ्यक्रमों में सीट के सापेक्ष दोगुने कम आवेदन, मेरिट से होगा दाखिला
29 पाठ्यक्रमों में सीट के सापेक्ष दोगुने कम आवेदन आए हैं।

वाराणसी, जेएनएन। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के स्नातक, स्नातकोत्तर, व्यावसायिक, एमफिल व डिप्लोमा के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले लिए अब तक करीब 30 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। वहीं 29 पाठ्यक्रमों में सीट के सापेक्ष दोगुने कम आवेदन आए हैं। वहीं बीए-बीकाम, बीएससी मैथ, एमकाम, विधि, एमएसडब्ल्यू सहित कई अन्य पाठ्यक्रमों में सर्वाधिक आवेदन आए हैं।

हालांकि 200 रुपये विलंब शुल्क के साथ 27 जून तक आवेदन करने का मौका है। विलंब शुल्क के साथ आवेदन करने के लिए वेबसाइट 21 जून से खोली जाएगी। ऐसे में आवेदकों की संख्या और बढ़ने की संभावना है। गत वर्ष स्नातक व स्नातकोत्तर के 62 पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए 31500 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। उधर शोध प्रवेश परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित है। काशी विद्यापीठ में प्रवेश परीक्षाओं का फार्म तीन अप्रैल से ही ऑनलाइन है। कोरोना महामारी को देखते हुए विद्यालय प्रशासन आवेदन करने की अंतिम तिथि तीन बार बढ़ा चुका है। अब अंतिम तिथि नहीं बढ़ाई जाएगी।

कुलसचिव डा. एसएल मौर्य ने बताया कि जिन पाठ्यक्रमों में संख्या सीट के सापेक्ष दोगुने से कम आवेदन आए हैं। उन पाठ्यक्रमों में मेरिट से दाखिला कराया जाएगा। कहा कि वार्षिक व सेमेस्टर परीक्षा के बाद प्रवेश परीक्षा कराने का प्रस्ताव है। इस क्रम जुलाई के अंतिम सप्ताह या अगस्त से प्रथम सप्ताह में प्रवेश परीक्षाएं कराने पर विचार किया जा रहा है। हालांकि प्रवेश परीक्षाओं को लेकर अभी तक कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। 30 दिन के बाद ही प्रवेश परीक्षा के बारे में कोई निर्णय लिया जाएगा।

परीक्षाएं परीक्षाएं 15 जुलाई से : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के स्नातक (यूजी) द्वितीय व तृतीय खंड तथा स्नातकोत्तर (पीजी) प्रथम व अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं 15 जुलाई से तीन पालियों में कराने का निर्णय लिया है। वहीं स्नातक व स्नातकोत्तर के परीक्षा फार्म भरने का अब भी मौका है। स्नातक व स्नातकोत्तर द्वितीय, चतुर्थ व छठे सेमेस्टर के संस्थागत व व्यक्तिगत परीक्षार्थी 30 जून तक ऑनलाइन परीक्षा फार्म भर सकते हैं। छात्र आवेदन की हार्ड कापी संबंधित कालेजों में एक जुलाई तक जमा कर सकते हैं। संबद्ध कालेजों को तीन जुलाई तक विश्वविद्यालय के खाते में ऑनलाइन परीक्षा शुल्क जमा करना होगा। एप्रुब्ड परीक्षा फार्म की हार्ड कापी संबद्ध कालेज पांच जुलाई तक विश्वविद्यालय में जमा कर सकते हैं। दूसरी ओर वाराणसी सहित पांच जिलाें के संबद्ध कालेजों को वर्ष 2021 का परीक्षा शुल्क विश्वविद्यालय के खाते में जमा कराने का निर्देश दिया गया है।

chat bot
आपका साथी