पंचायत चुनाव के लिए वाराणसी में 28 जोनल और 105 सेक्टर मजिस्ट्रेट संभालेंगे कमान

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी तेज हो गई है। जिले में 28 जोनल और 105 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा ने सभी को अलर्ट किया है। साथ ही निर्देश दिया है कि दायित्व के निर्वहन में लापरवाही न बरतें।

By Abhishek sharmaEdited By: Publish:Mon, 22 Feb 2021 01:25 PM (IST) Updated:Mon, 22 Feb 2021 01:25 PM (IST)
पंचायत चुनाव के लिए वाराणसी में 28 जोनल और 105 सेक्टर मजिस्ट्रेट संभालेंगे कमान
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी तेज हो गई है।
वाराणसी, जेएनएन। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी तेज हो गई है। जिले में 28 जोनल और 105 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा ने सभी को अलर्ट किया है। साथ ही निर्देश दिया है कि दायित्व के निर्वहन में लापरवाही न बरतें। डीएम ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन को लेकर सभी आठ विकास खंड क्षेत्र के 101 न्याय पंचायत में 694 ग्राम प्रधान, 8988 ग्राम पंचायतों के वार्ड सदस्य, 1007 क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा 40 जिला पंचायत सदस्य का निर्वाचन होगा। इसके लिए जिले में कुल 852 मतदान केंद्र, 2613 मतदान स्थल बनाए गए हैं। कुल मतदाताओं की संख्या 17 लाख 43 हजार 167 है।इसके लिए जिले को 28 जोन व 105 सेक्टर में बांटा गया हैं। पंचायत चुनाव को लेकर अधिसूचना अगले माह जारी होने की उम्मीद जताई जा रही है,  20 मार्च के बाद कभी भी चुनाव की तिथि घोषित होने की उम्‍मीद है।
 
सेवापुरी विकास खंड क्षेत्र में कुल 12 न्याय पंचायतों में 87 ग्राम प्रधान, 1117 ग्राम पंचायतों के वार्ड सदस्य, 119 क्षेत्र पंचायत सदस्य, पांच जिला पंचायत सदस्य का निर्वाचन होगा। इसके लिए 101 मतदान केंद्र, 306 मतदान स्थल के साथ ही 3 जोनल एवं 12 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। जबकि मतदाताओं की संख्या 2, 07,772 हैं।
 
बड़ागांंव विकास खंड क्षेत्र में कुल 13 न्याय पंचायतों में 80 ग्राम प्रधान, 1030 ग्राम पंचायतों के वार्ड सदस्य, 116 क्षेत्र पंचायत सदस्य, पांच जिला पंचायत सदस्य का निर्वाचन होगा। इसके लिए 101 मतदान केंद्र, 307 मतदान स्थल के साथ ही 4 जोनल एवं 13 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। जबकि मतदाताओं की संख्या 213259 हैं।
 
पिण्डरा विकास खंड क्षेत्र में कुल 14 न्याय पंचायतों में 104 ग्राम प्रधान, 1306 ग्राम पंचायतों के वार्ड सदस्य, 138 क्षेत्र पंचायत सदस्य, 06 जिला पंचायत सदस्य का निर्वाचन होगा। इसके लिए 132 मतदान केंद्र, 378 मतदान स्थल के साथ ही 4 जोनल एवं 18 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। जबकि मतदाताओं की संख्या 2, 48, 592 हैं। 
 
हरहुआ विकास खंड क्षेत्र में कुल 13 न्याय पंचायतों में 75 ग्राम प्रधान, 959 ग्राम पंचायतों के वार्ड सदस्य, 100 क्षेत्र पंचायत सदस्य, 04 जिला पंचायत सदस्य का निर्वाचन होगा। इसके लिए 89 मतदान केंद्र, 254 मतदान स्थल के साथ ही 3 जोनल एवं 13 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। जबकि मतदाताओं की संख्या 1, 64,963 हैं।
 
चोलापुर विकास खंड क्षेत्र में कुल 11 न्याय पंचायतों में 89 ग्राम प्रधान, 1139 ग्राम पंचायतों के वार्ड सदस्य, 119 क्षेत्र पंचायत सदस्य, 05 जिला पंचायत सदस्य का निर्वाचन होगा। इसके लिए 107 मतदान केंद्र, 317 मतदान स्थल के साथ ही 3 जोनल एवं 11 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। जबकि मतदाताओं की संख्या 2, 17,379 हैं।
 
चिरईगांव विकास खंड क्षेत्र में कुल 12 न्याय पंचायतों में 76 ग्राम प्रधान, 1010 ग्राम पंचायतों के वार्ड सदस्य, 115 क्षेत्र पंचायत सदस्य, 04 जिला पंचायत सदस्य का निर्वाचन होगा। इसके लिए 95 मतदान केंद्र, 305 मतदान स्थल के साथ ही 4 जोनल एवं 12 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। जबकि मतदाताओं की संख्या 1, 96,498 हैं।
 
आराजीलाइन विकास खंड क्षेत्र में कुल 16 न्याय पंचायतों में 117 ग्राम प्रधान, 1533 ग्राम पंचायतों के वार्ड सदस्य, 181 क्षेत्र पंचायत सदस्य, 07 जिला पंचायत सदस्य का निर्वाचन होगा। इसके लिए 145 मतदान केंद्र, 433 मतदान स्थल के साथ ही 4 जोनल एवं 16 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। जबकि मतदाताओं की संख्या 2, 89,335 हैं।
 
काशीविद्यापीठ विकास खंड क्षेत्र में कुल 10 न्याय पंचायतों में 66 ग्राम प्रधान, 894 ग्राम पंचायतों के वार्ड सदस्य, 119 क्षेत्र पंचायत सदस्य, 04 जिला पंचायत सदस्य का निर्वाचन होगा। इसके लिए 82 मतदान केंद्र, 313 मतदान स्थल के साथ ही 3 जोनल एवं 10 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। जबकि मतदाताओं की संख्या 2,05,369 हैं।
chat bot
आपका साथी