पंचायत चुनाव 2021 : वाराणसी में जिपं सदस्य समेत 268 पर्चे खारिज, मैदान में कुल 17163 प्रत्याशी

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नामांकन पत्रों की जांच की प्रक्रिया पूरी कर ली गई। दो दिन पर्चे की जांच के दौरान कुल 268 प्रत्याशियों के पर्चे खारिज कर दिए गए। इसमें किसी की उम्र कम तो किसी में वार्ड आदि गलत अंकित कारण बताए गए।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 09:58 AM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 01:56 PM (IST)
पंचायत चुनाव 2021 : वाराणसी में जिपं सदस्य समेत 268 पर्चे खारिज, मैदान में कुल 17163 प्रत्याशी
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नामांकन पत्रों की जांच की प्रक्रिया पूरी कर ली गई।

वाराणसी, जेएनएन। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नामांकन पत्रों की जांच की प्रक्रिया पूरी कर ली गई। दो दिन पर्चे की जांच के दौरान कुल 268 प्रत्याशियों के पर्चे खारिज कर दिए गए। इसमें किसी की उम्र कम तो किसी में वार्ड आदि गलत अंकित कारण बताए गए। नामांकन पत्रों की जांच के दौरान ग्राम प्रधान पद के 17 पर्चे अस्वीकृत किए गए। इसमें सेवापुरी से दो, बड़ागांव से दो, पिंडरा से तीन हरहुआ से एक, चिरईगांव से सर्वाधिक पांच, आराजीलाइन से तीन, काशी विद्यापीठ से एक फार्म शामिल रहा। इस तरह अब ग्राम प्रधान के लिए 694 सीट पर कुल 5381 प्रत्याशी मैदान में होंगे। इस सीट के लिए कुल 5398 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा था। इसी प्रकार बीडीसी के लिए 15 नामांकन फार्म खारिज कर दिए गए। इसमें सर्वाधिक सात फार्म बड़ागांव ब्लाक में निरस्त हुए।

पिंडरा में एक, हरहुआ में तीन, चिरईगांव में दो, आराजीलाइन में एक, ब्लाक काशी विद्यापीठ में एक फार्म अस्वीकृत किए गए। बीडीसी 1107 सीट के लिए कुल 49०13 नामांकन हुए थे। अब मैदान में 4896 प्रत्याशी मैदान में होंगे। ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए सर्वाधिक 235 फार्म खारिज हुए। जिले में 8978 पद के लिए कुल 6498 फार्म भर गए थे, अब सदस्य की कुर्सी पर सिर्फ 6254 प्रत्याशी किस्मत आजमाएंगे। जिला पंचायत सदस्य पद के लिए भरे गए 633 नामांकन पत्र में सिर्फ एक खारिज हुआ। इस तरह जिला पंचायत की 40 सीट पर कुल 632 प्रत्याशी इस समय मैदान में हैं। नाम वापसी 11 अप्रैल को दोपहर तीन बजे तक निर्धारित है। इसके बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न का आवंटन किया जाएगा। 19अप्रैल को मतदान व दो मई को वोटों की गिनती होगी।

ग्राम प्रधान पद के नामांकन व खारिज पर्चा की स्थिति

ब्लाक नामांकन निरस्त
सेवापुरी 703 02
बड़ागांव 654 02
पिंडरा 830 03
हरहुआ 476 01
चोलापुर 741 00
चिरईगांव 647 05
आराजीइलान 855 03
काशी विद्यापीठ 492 01

बीडीसी पद के नामांकन व खारिज पर्चा

सेवापुरी 598 00
बड़ागांव 669 07
पिंडरा 576 01
हरहुआ  496 03
चोलापुर 550 00
चिरईगांव 615 02
आराजीइलान 857 01
काशी विद्यापीठ 552 01 
chat bot
आपका साथी