यूपी बोर्ड के 2504 व्यक्तिगत परीक्षार्थियों को मिलेगा औसत अंक

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द किए जाने के बाद सभी नियमित परीक्षार्थियों में रिजल्ट को लेकर उत्सुकता बढ़ते जा रही है। व्यक्तिगत रूप से फार्म भरने वाले हाईस्कूल इंटरमीडिएट के 2504 परीक्षार्थियों में रिजल्ट को लेकर अभी भी असमंजस की स्थिति है।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sun, 06 Jun 2021 07:00 AM (IST) Updated:Sun, 06 Jun 2021 07:00 AM (IST)
यूपी बोर्ड के 2504 व्यक्तिगत परीक्षार्थियों को मिलेगा औसत अंक
परीक्षा रद्द किए जाने के बाद सभी नियमित परीक्षार्थियों में रिजल्ट को लेकर उत्सुकता बढ़ते जा रही है।

बलिया, जेएनएन। शासन से उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद किए जाने के बाद नियमित परीक्षार्थियों में रिजल्ट को लेकर उत्सुकता बढ़ते जा रही है। वहीं जिले में व्यक्तिगत रूप से फार्म भरने वाले हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 2504 परीक्षार्थियों में रिजल्ट को लेकर अभी भी असमंजस की स्थिति है। नियमित छात्रों के अंक तो परिषद की वेबसाइट पर संबंधित विद्यालयों की ओर से अपलोड किए जा चुके हैं लेकिन व्यक्तिगत परीक्षार्थियों की न तो वार्षिक परीक्षा होती है और न ही वे प्री-बोर्ड एग्जाम ही बैठते हैं। ऐसे में उनके रिजल्ट में अंक किस आधार पर दिए जाएंगे।

जीजीआईसी चितबड़ागांव के प्रधानाचार्य अतुल तिवारी ने बताया कि ऐसे परीक्षार्थी जिस विद्यालय से व्यक्तिगत परीक्षा फार्म भरे थे, उन विद्यालयों की ओर से पहले औसतन अंक परिषद की वेबसाइट पर अपलोड किए हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से भी उन्हें नियमित छात्रों की तरह औसत अंक दिए जाएंगे। अब सभी छात्र प्रमोट होंगे।

10वीं में 2208 व 12वीं में 1711 परीक्षार्थी बढ़े

इस साल की बोर्ड परीक्षा में पिछले साल की तुलना में हाईस्कूल में 2208 और इंटरमीडिएट में 1711 परीक्षार्थी बढ़े हैं। पिछले साल हाईस्कूल में 82206 और इंटरमीडिएट में 77099 परीक्षार्थी थे। इस साल हाईस्कूल में 84414 और इंटरमीडिएट में 78810 परीक्षार्थी हैं।

जून के अंत तक आ सकता रिजल्ट

जिला विद्यालय निरीक्षक डा. ब्रजेश मिश्र ने बताया कि बोर्ड परीक्षार्थियों का रिजल्ट जून के अंत तक घोषित हो सकते हैं। सभी विद्यालयों ने 10वीं और 12वीं के परीक्षाथिर्यों के पिछली कक्षा और प्री-बोर्ड एग्जाम के अंक परिषद पर अपलोड कर दिए गए हैं। शासन से समय पर रिजल्ट देने की तैयारी है।

हाईस्कूल

84055 - हाईस्कूल के संस्थागत परीक्षार्थी-

359 - हाईस्कूल के व्यक्तिगत परीक्षार्थी-

84414 -कुल परीक्षार्थी-

-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- --

इंटरमीडिएट

-76,665 -इंटरमीडिएट के संस्थागत परीक्षार्थी

-2145-इंटरमीडिएट के व्यक्तिगत परीक्षार्थी

-78810-कुल परीक्षार्थी

-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- --

chat bot
आपका साथी