इग्नू के 34वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे वाराणसी के 2226 छात्र, नई दिल्‍ली में होगा आयोजन

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय नई दिल्ली का 34 वां दीक्षांत समारोह आगामी 15 अप्रैल गुरुवार को बाबा साहब आंबेडकर कन्वेंशन सेंटर इग्नू कैंपस नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। इसमें कुल 235000 छात्रों को उपाधियां दी जाएंगी।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 11:44 AM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 11:44 AM (IST)
इग्नू के 34वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे वाराणसी के 2226 छात्र, नई दिल्‍ली में होगा आयोजन
इग्‍नू में ऑनलाइन पंजीयन कराकर डिग्री प्राप्त कर सकते हैं।

वाराणसी, जेएनएन। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, नई दिल्ली का 34वां दीक्षांत समारोह आगामी 15 अप्रैल गुरुवार को बाबा साहब आंबेडकर कन्वेंशन सेंटर, इग्नू कैंपस, नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। इसमें कुल 2,35,000 छात्रों को उपाधियां दी जाएंगी। इस समारोह में भाग लेने के लिए इग्नू क्षेत्रीय केंद्र वाराणसी से संबद्ध कुल 2226 छात्र योग्य पाए गए हैं। 

 इग्नू क्षेत्रीय केंद्र वाराणसी के निदेशक डॉ. उपेंद्र नभ त्रिपाठी ने बताया कि 34वें दीक्षांत का मुख्य समारोह इग्नू मुख्यालय मैदानगढ़ी, नई दिल्ली में होगा। इसमें बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक होंगे। इस बार कोविड-19 के कारण दीक्षांत समारोह का आयोजन वर्चुअल माध्यम से ही किया जाएगा। इसका प्रसारण ज्ञान-दर्शन, स्वंयप्रभा चैनल और इग्नू के फेसबुक पेज के माध्यम से लाइव किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वे छात्र जिन्होंने दिसंबर 2019 और जून 2020 में किसी भी पाठ्यक्रम में परीक्षा पास की हो, वह अपनी उपाधि (डिग्री) के लिए इग्नू के वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडाटआइजीएनओयूडाटएसीडाटइन या निम्नलिखित लिंक एचटीटीपीएस://एसईडीसर्विसेजडाटइग्नूडाटएसीडाटइन/कन्वोकेशन

पर जाकर ऑनलाइन पंजीयन कराकर डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। उनकी डिग्री दीक्षांत समारोह के उपरांत डाक के माध्यम से भेजी जाएगी। डॉ. त्रिपाठी ने बताया कि छात्र इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए इग्नू की वेबसाइट या इग्नू क्षेत्रीय केंद्र गांधी भवन, बीएचयूू कैंपस, वाराणसी से किसी भी कार्य दिवस में संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी