वाराणसी में 390 केंद्रों पर 22246 लाभार्थियों को लगा कोविड का टीका, एक सप्ताह के लिए खोले गए हैं स्लाट

कोविड-19 टीकाकरण महाभियान के तहत शुक्रवार को जिले में 390 केंद्रों पर 22246 लाभार्थियों को कोविड का टीका लगाया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राहुल सिंह ने बताया कि एक सप्ताह के लिए टीकाकरण के स्लाट खोले गए हैं। पूरे जिले में 390 केंद्रों पर टीकाकरण किया जा रहा है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Fri, 19 Nov 2021 08:23 PM (IST) Updated:Fri, 19 Nov 2021 08:23 PM (IST)
वाराणसी में 390 केंद्रों पर 22246 लाभार्थियों को लगा कोविड का टीका, एक सप्ताह के लिए खोले गए हैं स्लाट
वाराणसी में 390 केंद्रों पर 22246 लाभार्थियों को लगा कोविड का टीका

जागरण संवाददाता, वाराणसी। कोविड-19 टीकाकरण महाभियान के तहत शुक्रवार को जिले में 390 केंद्रों पर 22,246 लाभार्थियों को कोविड का टीका लगाया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राहुल सिंह ने बताया कि एक सप्ताह के लिए टीकाकरण के स्लाट खोले गए हैं। पूरे जिले में 390 केंद्रों पर टीकाकरण किया जा रहा है। सिगरा स्टेडियम व एलटी कालेज अर्दली बाजार में स्पेशल टीकाकरण केंद्र बनाया गया है। वहां सुबह 7.00 बजे से रात 10 बजे तक वैक्सीनेशन करा सकते हैं जबकि अन्य केंद्रों पर सुबह 10 बजे से। डा. सिंह ने लोगों से आह्वान किया कि कोवैक्सीन की दूसरी डोज 28 दिन बाद तथा कोविशील्ड की दूसरी डोज 84 दिन बाद अवश्य लगवा लें।

सीएमओ ने बताया कि जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देशन में शुक्रवार को जिले के विभिन्न केन्द्रों, चैरिटेबल अस्पतालों सहित 400 सत्रों का आयोजन कर 22,246 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया। इनमें 69,601 लाभार्थियों को प्रथम डोज तथा 15645 लाभार्थियों को दूसरी डोज का टीका लगाया गया। इस दौरान 45 वर्ष से ऊपर के 2736 लोगों को तो 18 वर्ष से 44 वर्ष के 19,510 लाभार्थियों का टीकाकरण हुआ। इनमें भी 5663 लाभार्थियों को प्रथम डोज तथा 13847 लाभार्थियों को दूसरी डोज का टीका लगा। महिला स्पेशल एक केंद्र पर 74 महिलाओं का टीकाकरण किया गया। अंतर्राष्ट्रीय स्पेशल एक केंद्र पर तीन को टीका लगा। डे/नाइट स्पेशल टीकाकरण केंद्र संपूर्णानंद स्टेडियम सिगरा में 150 व एलटी कालेज अर्दली बाजार में 154 लोगों को टीका लगा। केयर टीका एक्सप्रेस ने ग्रामीण क्षेत्रों में 2135 लोगों का टीकाकरण किया।

chat bot
आपका साथी