वाराणसी में गंगा किनारे के 38 ग्राम पंचायतों में बनेंगे 202 सामुदायिक सोक पिट

नमामि गंगे योजना के अंतर्गत चिह्नित गंगा किनारे के गांवों को पर्यटन की दृष्टि से सजाने संवारने की दिशा में कदम बढ़ा दिए गए हैं। इसी क्रम में चुनिंदा 38 ग्राम पंचायतों में 202 सामुदायिक सोक पिट का निर्माण होगा।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Fri, 15 Oct 2021 09:40 PM (IST) Updated:Fri, 15 Oct 2021 09:40 PM (IST)
वाराणसी में गंगा किनारे के 38 ग्राम पंचायतों में बनेंगे 202 सामुदायिक सोक पिट
38 ग्राम पंचायतों में 202 सामुदायिक सोक पिट का निर्माण होगा।

जागरण संवाददाता, वाराणसी : नमामि गंगे योजना के अंतर्गत चिह्नित गंगा किनारे के गांवों को पर्यटन की दृष्टि से सजाने संवारने की दिशा में कदम बढ़ा दिए गए हैं। इसी क्रम में चुनिंदा 38 ग्राम पंचायतों में 202 सामुदायिक सोक पिट का निर्माण होगा। प्रस्ताव तैयार हो चुका है। एक पिट के निर्माण पर कुल 11 हजार 700 रुपये खर्च होंगे। इस तरह कुल 23 लाख 63 हजार चार सौ रुपये का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि शासन के निर्देश के क्रम में पंचायतों ने प्रस्ताव तैयार किया है। अनुमति मिलते ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

चार- पांच परिवारों पर होगा निर्माण :

गंगा किनारे के चुनिंदा ग्राम पंचायतों में चार से पांच परिवारों के बीच सोक पिट का निर्माण होगा। निर्माण के दौरान 1.4 मीटर गड्ढे की खोदाई की जाएगी। चौड़ाई यानी व्यास लगभग दो मीटर का होगा। ईंट से निर्मित इस गड्ढे को सोख्ता का रूप दिया जाएगा ताकि पानी इसी में सूख जाए।

अब रास्ते नहीं होंगे खराब

सोक पिट के निर्माण से गांवों में जलजमाव से मुक्ति मिलेगी। मार्ग नहीं खराब होंगे। वहीं गड््ढे व तालाब में जमा होने वाले गंदे पानी से मच्छर जनित रोगों से भी लोगों को छुटकारा मिलेगा।

इन गांवों में बनेगा सोकपिट

चिरईगांव ब्लाक के सरसौल गांव में पांच, धराधर में पांच, बकैनी में दो , देवरियां गंगापुर, गोबरहा व रामपुर में एक-एक, रामचंदीपुर, मोकलपुर व मिश्रपुरा में पांच-पांच, अमौली व मुरीदपुर में चार-चार, अवधीपुर में एक, छितौनी, कुकुढा व अंबा में पांच-पांच, लुठाकला, लुठाखुर्द व शिवदसा उपरवार में दो-दो, शिवदसा गंगवार व शिवनाथपुर में एक-एक , सिरिस्ती में पांच, बभनपुरा में छह, बर्थराकला, पंडितपुर व बर्थरा गंगवार में पांच-पांच, परानापुर में चार, कुडाव में दो, सिंहवार में तीन, तातेपुर में दो, राजापुर में दो, कमौली, छितौना, मुस्तफाबाद व चांदपुर गांव में पांच-पांच सोकपिट का निर्माण होगा। इसी प्रकार ब्लाक काशी विद्यापीठ के रमना में एक, मलहिया, तारापुर, सरायडंगरी, मुडादेव, टिकरी व नैपुराकला में पांच-पांच, माधोपुर में तीन, बालीपुर, छितौनीकोट व बेटावर में पांच-पांच तथा ब्लाक चोलापुर के कैथी में पांच, नखवां में दो, ढाका, मोलनापुर व चंद्रावती में पांच-पांच , आराजी चंद्रवती में दो, रामपुर व गौराउपरवार में पांच-पांच सोक पिट का निर्माण होगा।

यूं ब्लाकवार निर्माण का लक्ष्य

-चोलापुर - 34

-काशी विद्यापीठ- 46

-चिरईगांव -122

chat bot
आपका साथी