रामनगर में 197 लाख से बनेगी बंधी, कम होगा एचएफएल एरिया, वीडीए बोर्ड की बैठक में मिली स्‍वीकृति

वाराणसी विकास प्राधिकरण बोर्ड की बैठक में मंगलवार को अवस्थापना निधि से 10.08 करोड़ रुपये से 13 विकास और निर्माण योजनाओं पर मुहर लगी।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Wed, 01 Jan 2020 02:39 PM (IST) Updated:Wed, 01 Jan 2020 02:39 PM (IST)
रामनगर में 197 लाख से बनेगी बंधी, कम होगा एचएफएल एरिया, वीडीए बोर्ड की बैठक में मिली स्‍वीकृति
रामनगर में 197 लाख से बनेगी बंधी, कम होगा एचएफएल एरिया, वीडीए बोर्ड की बैठक में मिली स्‍वीकृति

वाराणसी, जेएनएन। वाराणसी विकास प्राधिकरण बोर्ड की बैठक में मंगलवार को अवस्थापना निधि से 10.08 करोड़ रुपये से 13 विकास और निर्माण योजनाओं पर मुहर लगी। इसमें रामनगर से पड़ाव तक हाई फ्लड लेवल (एचएफएल) के पास बंधी बनाने के लिए 197 लाख रुपये धनराशि स्वीकृत हुई। इस राशि से रामनगर से सेमरा एवं सेमरा से पड़ाव-रामनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के पश्चिम स्थित बंधा रोड को एचएफएल के नीचे 5400 मीटर ऊंचा किया जाएगा। इससे बाढ़ से प्रभावित लोगों को राहत मिलेगी। इसके बनने के साथ एचएफएल क्षेत्र का दायरा कम हो जाएगा। यह निर्णय कमिश्नरी सभागार में मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल की अध्यक्षता में लिया गया।

मंडलायुक्त ने बताया कि 58.45 लाख से सारनाथ रेलवे स्टेशन से ङ्क्षरग रोड को मिलाने के लिए 1600 मीटर लिंक रोड का चौड़ीकरण, 16.81 लाख से पटेल नगर कालोनी की 462 मीटर सड़कों की मरम्मत व सुंदरीकरण, 12.03 लाख से अनंता नगर कालोनी की 294 मीटर आंतरिक सड़कों की मरम्मत, 56.72 लाख से अन्नपूर्णा नगर कालोनी में 495 मीटर आंतरिक सड़कों पर सीसी रोड का निर्माण होगा। इसी प्रकार 156.68 लाख से रथयात्रा क्रासिंग से भुल्लनपुर मार्ग का सुधार, 48 लाख से रामनगर में धोबी घाट का निर्माण, 18.65 लाख से प्राधिकरण परिसर स्थित आकाशीप भवन में रिक्त दुकानों की मरम्मत, 151.14 लाख से स्टेट हाईवे-74 भिखारीपुर तिराहा से आखरी बाईपास रोड का चौड़ीकरण होने के कारण पाइपलाइन का री-सेटिंग, 8.65 लाख से सेंट जांस कालोनी मढ़ौली में पार्क के चारों तरफ 275 मीटर सड़क की मरम्मत किया जाएगा।

बताया कि 236.75 लाख से वरुणा नदी के चैनेलाइजेशन एवं तटीय विकास परियोजना के अंतर्गत सीवेज पाइपलाइन को रेलवे लाइन के नीचे से पार कराते हुए चौकाघाट सीवेज पंपिंग स्टेशन से जोडऩे काम होगा। कहा कि शास्त्री घाट से राजघाट पुरानापुल तक वरुणा कॉरिडोर की यातायात के लिए उपयुक्त बनाने में तेजी लाने को कहा गया है। बैठक में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, वीडीए उपाध्यक्ष राहुल पांडेय, वीडीए सचिव विशाल सिंह आदि अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी