अरबी-फारसी बोर्ड के लिए बनेंगे 14 परीक्षा केंद्र, बोर्ड परीक्षा में 3883 परीक्षार्थियों ने किया है आवेदन

उत्तर प्रदेश मदरसा अरबी-फारसी बोर्ड के लिए इस बार 14 परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। इसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इस आशय का पत्र बोर्ड कार्यालय से आ चुका है। इस बार वर्ष 2020- 21 सत्र के लिए अरबी-फारसी बोर्ड परीक्षा में 3883 परीक्षार्थियों ने फार्म भरा है।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 05:00 AM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 05:00 AM (IST)
अरबी-फारसी बोर्ड के लिए बनेंगे 14 परीक्षा केंद्र, बोर्ड परीक्षा में 3883 परीक्षार्थियों ने किया है आवेदन
उत्तर प्रदेश मदरसा अरबी-फारसी बोर्ड के लिए इस बार 14 परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।

गाजीपुर, जेएनएन। उत्तर प्रदेश मदरसा अरबी-फारसी बोर्ड के लिए इस बार 14 परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। इसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इस आशय का पत्र बोर्ड कार्यालय से आ चुका है। इस बार वर्ष 2020- 21 सत्र के लिए अरबी-फारसी बोर्ड परीक्षा में 3883 परीक्षार्थियों ने फार्म भरा है। इसमें 16 सौ छात्राओं ने आवेदन किया है। 

जिले में 23 अनुदानित एवं 115 गैर अनुदानित सहित कुल 138 मदरसे संचालित हो रहे हैं। इसमें मुंशी, मोलवी, आलिम, फाजिल एवं कामिल की बोर्ड की परीक्षा होनी है। इस बार मदरसा अजीमिया, मदरसा चश्मे रहमत ओरिएंटल कालेज, मदरसा दारुल उलमू कादरिया, मदरसा फैजानुल उलूम मसाकीन बहादुरगंज, मदरसा अंसारिया मुहम्मदाबाद, मदरसा फैजुल कुरान मुहम्मदाबाद, बुखारिया फरीदिया पखनपुरा, मदरसा इस्लामिया महेशपुर मच्छटी, मदरसा अरबिया मलिकुल उलूम शादियाबाद, मदरसा बहरूल उलूम बहरियाबाद, मदरसा मोहम्मद अली दीनी अशरी जखनियां, मदरसा इस्लामिया बारा, मदरसा इस्लामिया आगापुर एवं मदरसा मदरसतुल मसाकीन बहादुरगंज आदि को केंद्र बनाने की कवायद चल रही है। 

बोले अधिकारी : अरबी-फारसी बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्र बनाने का पत्र शासन से आ चुका है। इसकी कार्रवाई चल रही है। - प्रभात कुमार, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी गाजीपुर। 

chat bot
आपका साथी