125 किमी रफ्तार से चली स्पेशल ट्रेन, नंदगंज से गाजीपुर सिटी तक की दूरी 14 मिनटों में हुई पूरी

औडि़हार-गाजीपुर सिटी (40 किमी) रेल खंड का सुपर क्रिटीकल विद्युतीकरण के साथ दोहरीकरण प्रोजेक्ट बुधवार को वाराणसी मंडल के नंदगंज-गाजीपुर सिटी (18 किमी) रेल खंड का विद्युतकृत व दोहरीकरण कार्य पूरा हो गया। स्पेशल ट्रेन ने 125 किमी प्रति घंटे की गति सीमा को छुआ।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Thu, 25 Mar 2021 12:10 AM (IST) Updated:Thu, 25 Mar 2021 12:10 AM (IST)
125 किमी रफ्तार से चली स्पेशल ट्रेन, नंदगंज से गाजीपुर सिटी तक की दूरी 14 मिनटों में हुई पूरी
स्पेशल ट्रेन ने 125 किमी प्रति घंटे की गति सीमा को छुआ।

वाराणसी, जेएनएन। औडि़हार-गाजीपुर सिटी (40 किमी) रेल खंड का सुपर क्रिटीकल विद्युतीकरण के साथ दोहरीकरण प्रोजेक्ट बुधवार को वाराणसी मंडल के नंदगंज-गाजीपुर सिटी (18 किमी) रेल खंड का विद्युतकृत व दोहरीकरण कार्य पूरा हो गया। वाराणसी-छपरा रेल खंड की दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत नंदगंज -गाजीपुर सिटी के मध्य नवनि?मत दूसरी विद्युतीकृत लाइन का रेल संरक्षा आयुक्त, पूर्वी परिक्षेत्र, लखनऊ मोहम्मद लतीफ खान द्वारा संरक्षा परिक्षण किया गया। इस दौरान सीआरएस स्पेशल ट्रेन अपने स्पीड ट्रायल में नंदगंज से गाजीपुर सिटी तक की दूरी 14 मिनटों में पूरी की। स्पेशल ट्रेन ने 125 किमी प्रति घंटे की गति सीमा को छुआ।

रेल संरक्षा आयुक्त मोहम्मद लतीफ खान ने सबसे पहले गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। दोहरीकरण सह विद्युतीकृत रेल खण्ड के मानक के अनुरूप यार्ड प्लान, इंटरलॉकिंग स्टैण्डर्ड, ब्लाक यंत्र, स्टेशन वृृकग रूल, केंद्रीकृत स्टेशन पैनल, पैदल उपरिगामी पुल, प्लेटफार्म क्लियरेंस, पॉइंट क्रासिंग, सिगनल स्थापन ,ब?थंग ट्रैक बैलास्ट,ओवर हेड ट्रैक्शन की ऊंचाई, सिगनल ओवर लैप आदि को परखा। सभी कार्य मानक के  अनुरूप पाया।  रेल संरक्षा आयुक्त मोटर ट्रॉली से गाजीपुर सिटी-नंदगंज ब्लाक सेक्शन के निरीक्षण के लिए रवाना हुए। नंदगंज स्टेशन पर रेल संरक्षा आयुक्त ने  दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण के मुताबिक विकसित विभिन्न कार्यो का निरीक्षण किया। रेलवे विद्युतीकरण के साथ औडि़हार-गाजीपुर (40 किमी) का दोहरीकरण अत्यंत जटिल परियोजना थी जो पूरी हुई। कोविड-19 महामारी के कारण यह वर्तमान वित्तीय वर्ष बुरी तरह से प्रभावित हुआ था जो प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सभी कार्यों को पूरा करने के बाद से बहुत चुनौतीपूर्ण था।

27 मार्च से चलेगी वाराणसी सिटी- भटनी मेमू ट्रेन

यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने गाड़ी संख्या- 05147/05148 भटनी-वाराणसी सिटी-भटनी अनारक्षित मेमू का संचालन बहाल करने का निर्णय लिया है। जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि यह ट्रेन वाराणसी सिटी से 27 मार्च को चलाई जाएगी। गाड़ी संख्या- 05147 भटनी-वाराणसी सिटी अनारक्षित मेमू एक्सप्रेस स्पेशल  28 मार्च से भटनी से सुबह 6 बजे प्रस्थान करेगी। पिवकोल, सलेमपुर, लाररोद, तुर्तीपार, बेल्थरा रोड, गोबिन्दपुर दुगली से होते हुए किडि़हरापुर व चकरा रोड, इंदारा, मऊ के रास्ते औंडि़हार व रजवाड़ी पहुचेगी। कादीपुर से 09.20 बजे तथा सारनाथ से 09.30 बजे छूटकर वाराणसी सिटी 10.05 बजे पहुंचेगी। जबकि वृहस्पतिवार को छोड़कर सप्ताह में 06 दिन चलने वाली 05148 वाराणसी सिटी-भटनी अनारक्षित मेमू गाड़ी 27 मार्च से वाराणसी सिटी से शाम 3.25 बजे निर्धारित मार्गों से होकर भटनी जाएगी। इस विशेष गाड़ी में मेमू के कुल 10 कोच लगाये जायेंगे।

chat bot
आपका साथी