जौनपुर में चूल्हे की चिंगारी से 12 रिहायशी छप्पर राख, आग बुझाने में एक व्‍यक्ति भी झुलसा

सिंगरामऊ केवटली कला गांव निषाद बस्ती में शनिवार दोपहर तकरीबन ढ़ाई बजे चूल्हे की चिंगारी से आग में 12 छप्पर जलकर राख हो गए। इस अगलगी में दो मवेशियों की भी मौत हो गई। आग की लपटें देखते ही देखते ही देखते कई छप्परों को अपने आगोश में ले लिया।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 05:17 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 05:17 PM (IST)
जौनपुर में चूल्हे की चिंगारी से 12 रिहायशी छप्पर राख, आग बुझाने में एक व्‍यक्ति भी झुलसा
ढ़ाई बजे चूल्हे की चिंगारी से आग में 12 छप्पर जलकर राख हो गए।

जौनपुर, जेएनएन। सिंगरामऊ केवटली कला गांव निषाद बस्ती में शनिवार दोपहर तकरीबन ढ़ाई बजे चूल्हे की चिंगारी से लगी आग में 12 रिहायशी छप्पर जलकर राख हो गए। इस अगलगी में दो मवेशियों की भी मौत हो गई। आग की लपटें देखते ही देखते ही देखते कई छप्परों को अपने आगोश में ले लिया।

इस दौरान गांव में अफरा-तफरी मच गई। आग लगने की वजह से रमेशचंद्र निषाद, गणेश राम, रामदेव, महेश, रामलावट, रामसेवक राम चन्द्र, महेंद्र, राम कृपाल, अच्छे लाल, राजेश, राकेश, दुर्गेश राजेन्द्र समेत अन्य का रिहायशी छप्पर राख हो गया। आग बुझाने के चक्कर में अच्छे लाल झुलस गए। साथ ही भैंस और तीन बकरी की जलने से मौत हो गई। घटना को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम व सीओ ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया।

chat bot
आपका साथी