सोनभद्र में 103 हेल्थ वर्करों ने नहीं लिया कोरोना का दूसरा डोज, भेजा गया नोटिस

वैश्विक महामारी को लेकर केंद्र व प्रदेश सरकार गंभीर है। प्रथम चरण में हेल्थ केयर वर्करों को कोरोना की पहली डोज दी गई थी। सोनभद्र में वैक्सीन न लगवाने वाले 103 स्वास्थ्य कर्मियों को नोटिस भेजकर 15 दिनों के भीतर वैक्सीन लगवाने की चेतावनी दी गई है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Tue, 23 Feb 2021 05:42 PM (IST) Updated:Tue, 23 Feb 2021 05:42 PM (IST)
सोनभद्र में 103 हेल्थ वर्करों ने नहीं लिया कोरोना का दूसरा डोज, भेजा गया नोटिस
सोनभद्र में 103 स्वास्थ्य कर्मियों को नोटिस भेजकर 15 दिनों के भीतर वैक्सीन लगवाने की चेतावनी दी गई है। ।

सोनभद्र, जेएनएन। वैश्विक महामारी को लेकर केंद्र व प्रदेश सरकार गंभीर है। प्रथम चरण में हेल्थ केयर वर्करों को कोरोना की पहली डोज दी गई थी। 28 दिन बाद दूसरा डोज दिया गया। 970 स्वास्थ्य कर्मियों के सापेक्ष दूसरा डोज 867 कर्मियों ने ही लगवाई। वैक्सीन न लगवाने वाले 103 स्वास्थ्य कर्मियों को नोटिस भेजकर 15 दिनों के भीतर वैक्सीन लगवाने की चेतावनी दी गई है।  

जिले में 16 जनवरी से 19 फरवरी तक हेल्थ केयर वर्करों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। इस समय में 108 केंद्रों पर 10571 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था जिसके सापेक्ष 6118 लोगों ने वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाई। इन स्वास्थ्य कर्मियों के पहले डोज के 28 दिन के अंतराल पर दूसरी डोज के लिए वैक्सीन लगाई जानी थी। स्वास्थ्य विभाग ने 15 व 19 फरवरी को 16 केंद्रों पर दूसरा डोज देने के लिए 970 लोगों का लक्ष्य निर्धारित किया था लेकिन इसके सापेक्ष महज 867 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। 103 स्वास्थ्य कर्मियों ने वैक्सीन ही नहीं लगवाई। ऐसे स्वास्थ्य कर्मियों को नोटिस भेजी गई है। कहा गया है कि 28 दिन पूरा होने से 15 दिनों के भीतर वे दूसरे डोज के तौर पर कोरोना वैक्सीन हर हाल में लगवा लें। दूसरा डोज न लगने से कोरोना से बचाव के लिए सर्किल ही नहीं पूरी होगी और पहला डोज भी व्यर्थ हो जाएगा। 15 दिनों के भीतर वैक्सीन न लगवाने वाले हेल्थ केयर वर्करों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. रामकुंवर ने कहा कि जिन 103 लोगों ने वैक्सीन नहीं लगवाई है, उनकी सूची बनाकर नोटिस भेज दी गई है। इससे मुख्य चिकित्साधिकारी डा. नेम सिंह को भी अवगत करा दिया गया है। वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर सरकार गंभीर है। जिन लोगों ने वैक्सीन लगवाने में लापरवाही बरती उनके खिलाफ विभागीय व विधिक कार्रवाई का भी निर्देश दिया गया है।

chat bot
आपका साथी