राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन : पूर्वांचल में सखियों ने 2.88 करोड़ के अर्थ से बिजली विभाग में दौड़ाया करेंट

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ीं स्वयं सहायता समूह की 1001 महिलाएं बिजली सखी बनकर विभाग का काम आसान बना रही हैं। सितंबर 2020 से 19 जून 2021 अब तक कुल 28493 बिल के सापेक्ष दो करोड़ 88 लाख 74 हजार 066 रुपये की वसूली कर चुकी हैं।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 08:03 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 08:03 PM (IST)
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन : पूर्वांचल में सखियों ने 2.88 करोड़ के अर्थ से बिजली विभाग में दौड़ाया करेंट
1001 महिलाएं बिजली सखी बनकर विभाग का काम आसान बना रही हैं।

आजमगढ़, जेएनएन। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड से जुड़ीं पूर्वांचल के 10 जिलाें के राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ीं स्वयं सहायता समूह की 1001 महिलाएं बिजली सखी बनकर विभाग का काम आसान बना रही हैं। सितंबर 2020 से 19 जून 2021 अब तक कुल 28,493 बिल के सापेक्ष दो करोड़, 88 लाख, 74 हजार, 066 रुपये की वसूली कर चुकी हैं। सखियों के प्रयास को सराहते हुए लोगों ने कहाकि वाकई वाकई पूर्वांचल में सखियों ने 2.88 करोड़ के अर्थ से बिजली विभाग में करेंट दौड़ दिया है।

उत्तर प्रदेश सरकार की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की योजना प्रभावी साबित हो रही है। बिजली सखी गांव-गांव जाकर बिल की वसूली कर रही हैं। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन की तरफ से महिलाओं को बकाया बिल की वसूली का बाकायदा प्रशिक्षण भी दिया गया है। आजमगढ़ के 22 विकास खंडों के 13,900 समूह में प्रति ब्लाक 15 के औसत से प्रशिक्षित 169 बिजली सखी अब तक छह लाख, 40 हजार रुपये कमीशन भी प्राप्त कर चुकी हैं।

जनपद-बिजली सखी-बिल-वसूली (रुपये में)

-आजमगढ़-169-19,106-1,89,40,929

-बलिया-25-55-6,31,085

-भदोही-75-1085-18,07,280

-चंदौली-67-2990-14,47,916

-गाजीपुर-63-367- 4,50,811

-जौनपुर-107-391-4,28,549

-मऊ-57-758-9,03,422

-मीरजापुर-204-808-9,42,956

-सोनभद्र-107-1132-24,51,591

-वाराणसी-127-1428-8,69,527

बोले डीएमएम : कोरोना काल में वसूली जरूर प्रभावित रहीं लेकिन धीरे-धीरे तेजी आएगी। समूह की महिलाएं काफी उत्साहित हैं। बिल जमा करने में भी लोग काफी सहयोग कर रहे हैं। -सच्चिदानंद सिंह, डिस्ट्रिक्ट मिशन मैनेजर, गैर कृषि आजीविका मिशन।

chat bot
आपका साथी