युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पिता ने जताई हत्या की आशंका

संवाद सूत्र अचलगंज थानाक्षेत्र के कोरारी कलां निवासी एक 20 वर्षीय युवक की अचानक तबियत बिगड़ी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 05:02 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 05:02 PM (IST)
युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पिता ने जताई हत्या की आशंका
युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पिता ने जताई हत्या की आशंका

संवाद सूत्र, अचलगंज: थानाक्षेत्र के कोरारी कलां निवासी एक 20 वर्षीय युवक की अचानक तबियत बिगड़ी और स्वजन उसे कानपुर के निजी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पिता की तहरीर पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा। बेटे की मौत पर पिता ने उसे जहरीला पदार्थ खिलाकर मारने की आशंका जताई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कोरारी कलां निवासी दशरथ कुमार के 20 वर्षीय बेटे क्षितिज की शुक्रवार शाम अचानक तबियत बिगड़ गई। उसे उल्टियां होने लगी और वह अचानक गिरकर तड़पने लगा। स्वजन पहले उसे अचलगंज के एक निजी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सक ने उसे कानपुर के हैलट ले जाने की सलाह दी। स्वजन उसे हैलट के बजाय कानपुर के एक नर्सिंग होम ले गए। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शनिवार को पिता ने थाने में तहरीर देकर बेटे के शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग कर उसे जहर देकर मार देने का आरोप भी लगाया है। पिता ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब सात बजे क्षितिज के पास कोई फोन आया और वह चला गया। एक घंटे बाद जब वह वापस आया और खाना खाने लगा तो उसे उल्टियां होने लगीं। उन्होंने उसकी हालत नाजुक देख अस्पताल पहुंचाया। बताया कि क्षितिज घर का इकलौता बेटा था। उसकी एक बड़ी बहन है जिसकी शादी हो चुकी है। उन्होंने आशंका जताई है कि क्षितिज की मौत जहरीला पदार्थ खाने से हुई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजते हुए उसका मोबाइल फोन कब्जे में लेकर आई कॉल की जांच शुरू की है।

chat bot
आपका साथी