सड़क हादसों में युवक की मौत, पांच लोग घायल

जागरण टीम उन्नाव शुक्रवार को सड़क हादसों में युवक की मौत हो गई जबकि पांच लोग घाय

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 07:08 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 07:08 PM (IST)
सड़क हादसों में युवक की मौत, पांच लोग घायल
सड़क हादसों में युवक की मौत, पांच लोग घायल

जागरण टीम, उन्नाव: शुक्रवार को सड़क हादसों में युवक की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए। जिन्हें अस्पातल में भर्ती कराया गया है।

बिसुनखेड़ा गांव के सामने मोहान-हरौनी मार्ग पर गुरुवार देर रात वाहन की टक्कर से पैदल जा रहे युवक की मौत हो गई। हसनगंज कोतवाली पुलिस के मुताबिक, आधार कार्ड से मृतक की पहचान 35 वर्षीय प्रमोद कुमार निवासी ग्राम पटखौली गदियान सागीपुर प्रतापगढ़ के रूप में हुई है। वह शायद ट्रक चालक था। पैदल जाते समय किसी वाहन की टक्कर से उसकी मौत हुई। आसपास के लोगों ने बताया कि देर रात नशे की हालत में उसे देखा गया था। मोहान चौकी इंचार्ज प्रमोद यादव ने बताया कि कंट्रोल रूम के माध्यम से स्वजन को सूचना भेजी गई है। उनके आने पर ही सच पता चलेगा। वहीं अजगैन थाना क्षेत्र के कोइथर गांव निवासी राजेश (28 वर्ष) पुत्र मुन्नूलाल अपने गांव से तिलक लेकर ग्राम अमरपुर आंव जा रहा था। पुरवा-उन्नाव मार्ग मंगतखेड़ा पेट्रोल पंप के निकट तेज रफ्तार में वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे चालक राजेश गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि, दूसरा युवक बाल-बाल बच गया। वहीं आसीवन थाना क्षेत्र के उन्नाव संडीला मार्ग पर रसूलाबाद पेट्रोल पंप के समीप सजनेश कुमार पुत्र अभिमन्यु निवासी पिपरोसा थाना अचलगंज विशाल पुत्र शिव कुमार निवासी गांव मखारे थाना माखी व दिलीप पुत्र बाबू गांव अलाउद्दीन खेड़ा थाना सफीपुर एक बाइक से निमंत्रण बांटने रिश्तेदारी जा रहे थे। उधर से ऋषि मौर्या पुत्र राजू मौर्य निवासी रनिहा खेड़ा थाना सफीपुर बीज बेचकर बाइक से वापस आ रहा था। उन्नाव संडीला मार्ग पर रसूलाबाद पेट्रोल पंप के समीप दोनों बाइक में आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिससे बाइक सवार चारों लोग गंभीर घायल हो गए।

chat bot
आपका साथी