सड़क हादसों में महिला की मौत, आठ घायल

जागरण टीम उन्नाव बुधवार को अलग-अलग हुई दुर्घटनाओं में एक महिला की मौत हो गई। वहीं

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 08:01 PM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 08:01 PM (IST)
सड़क हादसों में महिला की मौत, आठ घायल
सड़क हादसों में महिला की मौत, आठ घायल

जागरण टीम, उन्नाव : बुधवार को अलग-अलग हुई दुर्घटनाओं में एक महिला की मौत हो गई। वहीं, आठ लोग घायल हो गए। कानपुर-लखनऊ हाईवे पर ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें महिला की मौत हो गई। बांगरमऊ में हुए हादसों में सात लोग घायल हो गए।

घटना एक : अजगैन कोतवाली क्षेत्र के कुमेदान खेड़ा के निकट देर शाम राजमार्ग पर कानपुर से लखनऊ की ओर बाइक से जा रहे शिवाकांत (28) पुत्र जगदेव प्रसाद व सीमा (25) निवासी हैदरगढ़ बाराबंकी को तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे सीमा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं शिवाकांत गंभीर रूप से घायल हो गए। बताते हैं कि दोनों किसी कार्य से जिला अस्पताल आए थे।

घटना दो : थाना बेहटा मुजावर अंतर्गत ग्राम अमीरपुर नेवादा निवासी नरायन 60 पुत्र गज्जू नहर के पास बकरी चराने गया था। रास्ते में पीछे से आ रहे बाइक सवार ने जोरदार टक्कर दी। घटना में उसका पैर टूट गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना तीन: क्षेत्र के ग्राम आलमपुर रेतवा निवासी दिनेश पुत्र पृथ्वीराज अपने साथी धीरज पुत्र रामविलास के साथ संडीला अपने बड़े भाई शिवकुमार की शादी के कार्ड बांटने गया था घर वापस आते समय संडीला मार्ग पर ग्राम बेहटा मुजावर के निकट सामने से आ रहे बाइक सवार ने इसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। घटना में दोनों घायल हो गए। दिनेश को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

घटना चार : हरदोई जनपद के थाना कासिमपुर अंतर्गत ग्राम शाहपुर चमराह निवासी अनूप पुत्र रामपाल अपने मामा आकाश पुत्र विजयपाल निवासी ग्राम सिधौरा थाना आसीवन के साथ शाहपुर जा रहा था। बेहटा-गौरिया मार्ग पर ग्राम अरगूपुर के निकट पीछे से आ रही एक अज्ञात पिकअप डाला ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। बाइक सवार खंती में दूर जा गिरे। इससे अनूप और आकाश को गंभीर चोटें आई। अनूप की दशा चिताजनक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

घटना पांच: बिल्हौर-हरदोई मार्ग पर नगर के बाईपास मार्ग पर बोद्धेश्वर के निकट बीती रात हरदोई जा रहा एक खाली ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया घटना में परिचालक अमरजीत पुत्र महादेव निवासी टडाल थाना बछरावां जिला रायबरेली का पैर टूट गया। वहीं चालक मनोज पुत्र प्रेमशंकर निवासी उपरोक्त भी इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

chat bot
आपका साथी