सड़क हादसों में महिला की मौत, छह गंभीर घायल

जागरण टीम उन्नाव शनिवार को जिले भर में हुए सड़क हादसों में एक महिला की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 08:50 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 08:50 PM (IST)
सड़क हादसों में महिला की मौत, छह गंभीर घायल
सड़क हादसों में महिला की मौत, छह गंभीर घायल

जागरण टीम, उन्नाव: शनिवार को जिले भर में हुए सड़क हादसों में एक महिला की मौत हो गई। वहीं छह लोग गंभीर घायल हो गए। इसमें बेहटा मुजावर व माखी थानाक्षेत्रों के अलवा सदर कोतवाली अंतर्गत हाइवे पर हादसे हुए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

गंजमुरादाबाद के बेहटा मुजावर थानाक्षेत्र के गांव दीनाखेड़ा निवासी रामदेवी पत्नी रामखेलावन शनिवार भोरपहर जानवरों को चारा करने के बाद गांव स्थित गोड़े से घर जा रही थी। तभी कुमेर खेड़ा-मुस्तफाबाद मार्ग पर गेहूं लेकर मंडी जा रहे ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई। मौके पर पहुंचे एसओ अजय राज वर्मा ने स्वजन को समझा-बुझाकर शांत कराया। एसओ ने बताया कि मृतका के पति रामखेलावन की तहरीर पर ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। वहीं गंजमुरादाबाद नगर के मोहल्ला हटिया निवासी सचिन साइकिल से हरदोई मार्ग स्थित विद्युत सब स्टेशन गया था। वहां से जैसे ही वह बांगरमऊ की ओर निकला तभी पीछे से बाइक सवार राहुल निवासी मोहल्ला दरगाह शरीफ ने उसकी साइकिल में टक्कर मार दी। इससे दोनों गंभीर घायल हो गए। उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया। दूसरी घटना में हरदोई जिला के थाना बिलग्राम अंतर्गत गांव चिरंजीव पुरवा निवासी सर्वेश पुत्र बृजलाल बाइक से रिश्तेदारी कन्नौज जा रहा था। जैसे ही वह बिल्लौर मार्ग स्थित भुड्डा गांव के पास पहुंचा तो सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। इसमें बाइक सवार उछल कर दूर जा गिरा और गंभीर घायल हो गया। ---------------

ट्रक से टकराई कार, तीन जख्मी

चकलवंशी: माखी थानाक्षेत्र के उन्नाव-हरदोई मार्ग पर ओवरटेक के दौरान कार सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। इसमें हरदोई के अस्पताल से स्टाफ के विनीत कटियार व एकता को लेकर कार चालक राम नरेश पुत्र मैकू लाल निवासी राजाजी पुरम लखनऊ सरस्वती कोविड अस्पताल नबाबगंज जा रहा था। खुमान खेड़ा गांव के पास आगे जा रहे वाहन को ओवरटेक करते समय सामने से आ रहे गैस सिलिडर लदे ट्रक से कार टकरा गयी। इससे कार सवार तीन लोग घायल हो गए। ग्रामीणों ने ट्रक चालक धीरेंद्र को पुलिस को सौंप दिया।

---------------

वाहन की टक्कर से दो गंभीर

उन्नाव: लखनऊ-कानपुर हाईवे पर सदर कोतवाली अंतर्गत नवीन मंडी के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से दो लोग गंभीर घायल हो गए। जिन्हें वहां मौजूद लोगों ने जिला अस्पताल भेजा। जहां उनका इलाज चल रहा है। घायलों के बेहोश होने से उनकी पहचान नहीं हो सकी।

chat bot
आपका साथी