पति ने तीन तलाक देने से मना किया तो पत्नी ने खुद दिया

संवाद सूत्र औरास (उन्नाव) औरास थाने के बाहर शुक्रवार को तीन तलाक का अलग ही तरह का

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 12:20 AM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 12:20 AM (IST)
पति ने तीन तलाक देने से मना किया तो पत्नी ने खुद दिया
पति ने तीन तलाक देने से मना किया तो पत्नी ने खुद दिया

संवाद सूत्र, औरास (उन्नाव) :

औरास थाने के बाहर शुक्रवार को तीन तलाक का अलग ही तरह का मामला सामने आया। थाने में समझौता न हो पाने के बाद बाहर निकली पत्‍‌नी ने पति से तीन तलाक देने को कहा। पति ने मना करते हुए पत्‍‌नी से ही तलाक देने को कहा। इस पर पत्‍‌नी ने पति को तीन तलाक दे दिए। पति ने भी इसे मंजूर करने की बात तीन बार कही। इस तरह दोनों ने रिश्ता खत्म कर लिया। हालांकि, इस घटना पर मौलवी कह रहे हैं, इस तरह का तलाक शरीयत में मान्य ही नहीं है। तीन तलाक का हक सिर्फ पुरुष को है। उधर, थाने में पंचायत कराने वाली पुलिस तलाक की बात से खुद को अनजान बता रही है।

लखनऊ के काकोरी क्षेत्र के एक गांव निवासी एक महिला ने शुक्रवार को थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसकी बेटी की शादी औरास के गांव मिर्जापुर अजिगांव के शानू पुत्र नूर हसन के साथ तीन वर्ष पहले हुई थी। एक बच्चा हुआ, जिसकी मौत हो चुकी है। पति-पत्नी में आए दिन विवाद होता रहता है। बेटी का पति उसे मारता पीटता है। इसकी शिकायत उसने कई बार थाने में पहले भी की है, लेकिन कार्रवाई नहीं हुआ। शुक्रवार को भी पुलिस ने मुकदमा नहीं दर्ज करके दोनों पक्षों में समझौते के लिए पंचायत कराई, पर कोई नतीजा नहीं निकला। शाम तक कोई बात नहीं बनी। युवती किसी भी सूरत में ससुराल जाने को राजी नहीं हुई। थाने से बाहर निकलने के बाद भी दोनों पक्षों में समझौते की बात होती रही। पत्‍‌नी ने पति को तीन तलाक देने के लिए कहा, मगर वह नहीं माना। इस पर पत्‍‌नी ने तीन तलाक दे दिया, जिसे पति ने स्वीकार कर लिया। एक-दूसरे को दिया गया दहेज का सामान वापस कर दिया गया। इसके बाद दोनों पक्षों के लोग घर चले गए। थाना प्रभारी हर प्रसाद अहिरवार ने बताया कि पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई। दोनों पक्षों ने समझौता थाने के बाहर किया है। तीन तलाक के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। इधर, उन्नाव के शहर काजी मौलाना नसीर अहमद ने कहा कि पत्‍‌नी का इस तरह तीन तलाक देना शरीयत में मान्य नहीं है। इसका हक सिर्फ पुरुषों को है।

chat bot
आपका साथी