पाइप लाइन में लीकेज से सड़क पर हुआ जलभराव

संवाद सूत्र, बीघापुर : नगर पंचायत की जलापूर्ति करने वाली पाइप लाइन में आये दिन जगह-जगह लीकेज

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 11:29 PM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 11:29 PM (IST)
पाइप लाइन में लीकेज से सड़क पर हुआ जलभराव
पाइप लाइन में लीकेज से सड़क पर हुआ जलभराव

संवाद सूत्र, बीघापुर : नगर पंचायत की जलापूर्ति करने वाली पाइप लाइन में आये दिन जगह-जगह लीकेज होने से सड़क नहर का स्वरूप लिए है। भारी भरकम गड्ढे पहले से ही राहगीरों को जख्म देते आ रहे हैं। गड्ढों के पानी में डूब जाने से जान जोखिम में डालकर सफर तय करना पड़ रहा है।

कस्बा वालों के अनुसार पिछले दो तीन महीनों से कस्बे के मुख्य मार्ग पर सन्दोही मंदिर के पास बनी टंकी के गेट पर पाइप लाइन में लीकेज है, इससे सड़क पर पानी भर रहा है, साथ ही लगातार घरों में गंदा पानी पहुंच रहा है। इसी तरह मुख्य मार्ग पर ही आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के सामने भी यही पाइप लाइन एक ही जगह से लगातार आए दिन लीक हो जाती है, जिससे मुख्य मार्ग जो सालों से गड्ढों में तब्दील है, उसमें जलभराव हो गया है। जिससे व्यवसायी, निजी कार्य व बाजार करने आने वाले क्षेत्रीय नागरिकों व स्कूली बच्चों के लिए सड़क मार्ग पर चलना मुश्किल है। कस्बावासियों का आरोप है कि नगर पंचायत द्वारा एक ऐसे प्लंबर से कार्य कराया जा रहा है, जिसे पलंब¨रग की जानकारी तक नहीं है इसलिए यह समस्या आये दिन खड़ी रहती है।

chat bot
आपका साथी