जागा सिंचाई विभाग, छह कब्जेदारों को नोटिस

जागरण संवाददाता उन्नाव सिचाई विभाग नलकूप खंड की जमीन पर कब्जेदार लंबे समय से काबिज हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Jul 2021 07:51 PM (IST) Updated:Wed, 14 Jul 2021 07:51 PM (IST)
जागा सिंचाई विभाग, छह कब्जेदारों को नोटिस
जागा सिंचाई विभाग, छह कब्जेदारों को नोटिस

जागरण संवाददाता, उन्नाव: सिचाई विभाग नलकूप खंड की जमीन पर कब्जेदार लंबे समय से काबिज हैं। जिनकी अनदेखी के कारण वहां निर्माण शुरू हो गए। कब्जे की कई बार शासन व प्रशासन के निर्देश पर जांच भी हो चुकी है, लेकिन कब्जा जस का तस है। हाल ही में प्रमुख सचिव सिचाई के निर्देश पर हुई जांच के बाद इस बार विभाग जागा है और फिलहाल यहां के छह कब्जेदारों को नोटिस देकर जमीन से हटने का फरमान सुनाया गया है। नोटिस की अनदेखी पर संबंधित निर्माण गिराये जाने और इसमे आने वाले खर्च की भरपाई भी कब्जेदारों को करने की चेतावनी दी गई है।

बीते सोमवार को प्रमुख सचिव सिचाई के निर्देश पर नलकूप खण्ड सिचाई के नेतृत्व में राजस्व टीम ने फिर पैमाइश की थी। पैमाइश के दौरान जहां आधा दर्जन आलीशान भवन नहर की जमीन पर बने मिले। जिस पर नलकूप खंड सिचाई के अधिशाषी अभियंता ने कार्रवाई के लिये महज दो भूखंडों के अंतर्गत ही कई एकड़ जमीन पर कब्जे की रिपोर्ट शासन को सौंपी थी। जिसका असर बुधवार को देखने को मिला। अधिशासी अभियंता नलकूप संतलाल प्रसाद ने बताया कि सोहरामऊ माइनर पर अवैध कब्जा खाली न करने वाले व्यक्तियों को अंतिम बार फिर नोटिस नलकूप खंड से दी गई है। बताया कि उप जिलाधिकारी हसनगंज प्रदीप कुमार वर्मा व थाना अध्यक्ष सोहरामऊ सहित विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में यह नोटिस संबंधित कब्जेदारों को देकर उनके मकानों पर चस्पा कराई गई है। साथ ही उनके निवास पते पर अवैध कब्जा खाली कराने के लिये रजिस्टर्ड डाक से भी नोटिस भेजी गई है। उन्होंने बताया कि यदि इसके बाद भी कब्जा नहीं हटता है तो डीएम रवींद्र कुमार के आदेश पर नोटिस पाने वाले धर्मेंद्र बाजपेई, सियाराम, विमलेश, उमाशंकर, शैलेंद्र सिंह, विकास सिंह इन व्यक्तियों से अवैध कब्जा खाली कराया जायेगा। साथ ही अवैध कब्जा व अतिक्रमण का पूरा खर्चा संबंधित कब्जाधारियों से वसूल किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी