पशुपालक को थाने ले जाने पर ग्रामीणों ने किया हंगामा

संवाद सूत्र अचलगंज थाना क्षेत्र के तारगांव में पीआरवी से मदद मांगना पशु पालक को महंगा पड़ ग

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Jul 2020 05:48 PM (IST) Updated:Sat, 18 Jul 2020 06:05 AM (IST)
पशुपालक को थाने ले जाने पर ग्रामीणों ने किया हंगामा
पशुपालक को थाने ले जाने पर ग्रामीणों ने किया हंगामा

संवाद सूत्र, अचलगंज : थाना क्षेत्र के तारगांव में पीआरवी से मदद मांगना पशु पालक को महंगा पड़ गया। ग्रामीणों द्वारा रंगे हाथ पकड़े गये पशु तस्करों के साथ पशुपालक को भी पीआरवी पकड़ कर थाने ले गई और पशुपालक के ही विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा डालने की तहरीर दे दी। शुक्रवार दोपहर ग्रामीणों द्वारा थाने पहुंच कर हंगामा कर अचलगंज इंस्पेक्टर को हकीकत बताई। पुरवा विधायक ने जब मामले से कप्तान को अवगत कराया तो उसके बाद पशु पालक छूटा व उससे तहरीर लेकर चोरी का अभियोग पुलिस ने दर्ज कर जांच शुरू की है।

थाना क्षेत्र के तारगांव में बीती गुरुवार आधी रात बाइक सवार पशु तस्कर तारगांव निवासी सुभाष के दरवाजे से बकरियां चोरी कर ले जा रहे थे तभी पड़ोसी युवक सोनू की नजर पड़ गई। चोर को आवाज लगाकर दौड़कर बाइक को पकड़ा, जिसमें दो युवक बकरियों के मुंह व पैर बांध कर ले जा रहे थे। सोनू की आवाज सुनकर अपने पशुओं के निकट ही लेटा पशु पालक सुभाष व ग्रामीण जाग गए और दौड़ाकर दोनों ने चोरों को पकड़ लिया। ग्रामीणों के पकड़े गये युवकों के साथ मारपीट करते देख गांव के लालता सिंह ने 112 पर पीआरवी को सूचना दी और पीआरवी का पिकेट पॉइंट तारगांव ही था इसलिए कुछ ही क्षणों में पहुंच गई। ग्रामीणों व पशु पालकों का आरोप है कि पीआरवी प्रभारी ने पशुपालक ही नहीं उसके स्वजन के साथ भी अभद्रता की। दारोगाखेड़ा चौकी प्रभारी भी मौके पर पहुंचे और उनके सामने भी पीआरवी हंगामा कर पकड़े गये युवकों को लकड़ी काटने वाला बताकर पशु पालक को ही दोषी ठहराती रही। ग्रामीणों ने थाने पहुंच कर इंस्पेक्टर को हकीकत बताई व विधायक अनिल सिंह व कप्तान के ट्विटर पर इसकी शिकायत की। जिसके बाद पशु पालक थाने से 12 घंटे बाद छूटा और उसकी तहरीर पर बकरी चोरी का अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस ने पशु तस्करों के कब्जे से बिना नंबर की बाइक, चाकू ,पशुओं को बेहोश करने वाली दवा ,बांका व मुस्का बांधने वाली रस्सी बरामद की है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपितों के नाम रमजान कोइथर व रहीमा बाद निवासी आरिफ बताया है जो वर्तमान में कोइथर में ही रह रहा है।

chat bot
आपका साथी