किशोर की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम

संवाद सहयोगी पाटन जर्जर हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिरने से शुक्रवार को 15 वर्षीय

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 04:42 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 04:42 PM (IST)
किशोर की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम
किशोर की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम

संवाद सहयोगी, पाटन : जर्जर हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिरने से शुक्रवार को 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई थी। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने रविवार को जमकर हंगामा किया। पाटन-पुरवा मार्ग जाम कर बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। करीब तीन घंटे तक जाम लगा रहा। बाद में एसडीओ पुरवा के लिखित आश्वासन पर 15 दिन में हाईटेंशन लाइन के खराब तार बदले जाने पर जाम खत्म हुआ।

थाना बिहार के ग्राम पकरा बुजुर्ग पनहन में शनिवार को हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर गिर गया था जिसकी चपेट में 15 वर्षीय अंकित पुत्र पप्पू आ गया था और उसकी मौत हो गई थी। रविवार को सुबह पकरा बुजुर्ग, पनहन व आसपास के गांव के लोग एकत्रित हुए और पाटन-पुरवा मार्ग पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। उनकी मांग थी कि बिजली के खराब तार बदले जाएं। जाम की सूचना पर थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। इस दौरान जाम लगाए ग्रामीणों ने अधिकारियों को बुलाने की मांग की। इस पर एसडीओ पुरवा आरएस मिश्रा भी पहुंच गए। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही एचटी लाइन के तार बदलवा दिए जाएंगे फिर भी ग्रामीण उनकी बात मानने को तैयार नहीं हुए और ग्रामीणों ने लिखित में मांग स्वीकार किए जाने की? बात की। जिस पर एसडीओ ने 15 दिन में एचटी लाइन के तार बदले जाने का लिखित में दिया तब करीब जाम खत्म हुआ। इस बीच काफी संख्या में वाहन दोनों तरफ खड़े रहे।

chat bot
आपका साथी