वेंटिलेटर की कमी खड़ी कर सकती मुसीबत

जागरण संवाददाता उन्नाव दूसरी लहर में सबसे अधिक कमी आक्सीजन और वेंटिलेटर की रही थी। इ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 07:15 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 07:15 PM (IST)
वेंटिलेटर की कमी खड़ी कर सकती मुसीबत
वेंटिलेटर की कमी खड़ी कर सकती मुसीबत

जागरण संवाददाता, उन्नाव: दूसरी लहर में सबसे अधिक कमी आक्सीजन और वेंटिलेटर की रही थी। इससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा था। आक्सीजन की कमी से निपटने की तैयारी तो प्रशासन तेजी से कर रहा है, लेकिन अभी वेंटिलेटर बेड बढ़ाने को लेकर कारगर प्रबंध नहीं हो पाया है। स्वास्थ्य विभाग ड्रग कारपोरेशन की ओर निहार रहा है।

कोरोना की तीसरी लहर को लेकर लगातार चेतावनी जारी की जा रही है। शासन दूसरी लहर से सबक लेकर भविष्य के लिए प्रबंध करने का आदेश भी जारी कर चुका है। स्वयं डीएम लगातार मानीटरिंग कर संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए आक्सीजन से लेकर उपकरण तक की व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं। दूसरी लहर में वेंटिलेटर व बाइपैप की सबसे अधिक समस्या सामने आई थी। सरस्वती मेडिकल कालेज कोविड एल-वन हास्पिटल में दस वेंटिलेटर और एक बाइपैप जिला अस्पताल से दिया था। तब जाकर कहीं कोविड एल-वन में संक्रमितों को इलाज मिल पाया था। जिले में अभी मात्र 27 वेंटिलेटर और 16 बाइपैप ही हैं। जबकि आवश्यकता 50 पचास वेंटिलेटर और इतने ही बाइपैप की बताई जा रही है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने प्रदेश ड्रग कारपोरेशन को पत्र भी लिखा है।

.............

पीकू यूनिटों को भी पीडियाट्रिक वेंटिलेटर व बाइपैप का इंतजार

- सरस्वती मेडिकल कालेज कोविड एल-वन हास्पिटल नवाबगंज में 100 बेड पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट (पीआइसीयू) बनाई गई है। बच्चों के पीकू वार्ड में 20 बेड आइसीयू, और 30 बेड एचडीयू और आइसोलेशन के 50 बेड तैयार किए गए है। इसके लिये 13 बालरोग विशेषज्ञ की आवश्यकता है, अभी तीन डाक्टर ही हैं। 13 वेंटिलेटर, 11 बाइपैप आ चुके हैं। बांगरमऊ, बिछिया, मौरावां और औरास में आठ वेंटिलेटर और आठ बाइपैप की जरूरत हैं, जबकि अभी तक दो बाइपैप और एक वेंटिलेटर ही उपलब्ध है।

-------------

कोविड हॉस्पिटल और उपलब्ध बेड

सरस्वती मेडिकल कालेज नवाबगंज में बेड---400

-आक्सीजन बेड-60

-आईसीयू बेड-30

-सामान्य आइसोलेशन बेड---310

-------------

श्री राम मूर्ति स्मारक चिकित्सालय नवाबगंज में बेड--50

-आइसोलेशन बेड--20

-------------------

सौ बेड मौरावां हॉस्पिटल में बेड---85

-सामान्य ऑक्सीजन बेड---55

-आइसोलेशन बेड---30

:::::::::::::::::::

वेंटिलेटर और बाइपैप की उपलब्धता

सरस्वती मेडिकल कालेज कोविड एल-वन हास्पिटल-वेंटिलेटर 17, बाइपैप 14

जिला अस्पताल आइसोलेशन यूनिट ------वेंटिलेटर 10, बाइपैप 2

:::::::::::::::::::::

कोविड संक्रमण पर एक नजर

-अब तक कुल पॉजिटिव :14992

-अब तक कुल मृत्यु : 254

-स्वस्थ हुए कुल व्यक्ति : 14735

कुल सक्रिय केस : 3

---------------

- वेंटिलेटर, बाइपैप, कार्डियक मानीटर की डिमांड की जा चुकी है। उम्मीद है कि दो-तीन दिन में उपकरण भी मिल जाएंगे। आक्सीजन प्लांट एक सप्ताह में चालू हो जाएंगे।

- डा. सत्यप्रकाश, सीएमओ

chat bot
आपका साथी