कम पड़ी वैक्सीन, कई सेंटरों पर हंगामा

जागरण संवाददाता उन्नाव वैक्सीन की कमी अब स्वास्थ्य प्रशासन के लिए भी मुसीबत खड़ी कर रही है

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Aug 2021 08:37 PM (IST) Updated:Mon, 09 Aug 2021 08:37 PM (IST)
कम पड़ी वैक्सीन, कई सेंटरों पर हंगामा
कम पड़ी वैक्सीन, कई सेंटरों पर हंगामा

जागरण संवाददाता, उन्नाव : वैक्सीन की कमी अब स्वास्थ्य प्रशासन के लिए भी मुसीबत खड़ी कर रही है। सोमवार को वैक्सीन की कमी के चलते कई जिला अस्पताल, सफीपुर, शुक्लागंज और औरास में टीका लगवाने आई भीड़ ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान टीकाकरण टीमों में लगे स्वास्थ्य कर्मी दहशत में रहे। स्वास्थ्य अधिकारियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रही भीड़ को शांत कराया। इस बीच काफी देर तक टीकाकरण बंद रहा। बाद में पुलिस सुरक्षा में टीकाकरण किया गया। हंगामा और अफरा तफरी के बीच 18,584 को टीका लगाया गया।

तीन दिन बाद सोमवार को टीकाकरण कैंपों का आयोजन किया गया तो सुबह से ही बूथों पर लंबी लाइन लग गई। वैक्सीन कम होने से जिला अस्पताल में दोपहर स्टाक समाप्त हो गया। जबकि वहां सैकड़ों की भीड़ जमा थी। भीड़ ने हंगामा शुरू कर दिया जिस पर स्वास्थ्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचे जब भीड़ नहीं मानी तो पुलिस की मदद ली। इसी तरह सफीपुर सीएचसी में अफरा तफरी शुरू हो गई जब भीड़ अभद्रता पर उतारू हुई तो पुलिस बुलाई गई। औरास ब्लाक क्षेत्र में भी वैक्सीन समाप्त होने पर जमकर हंगामा किया गया। काफीदेर तक स्वास्थ्य टीम कमरे में बंद रही। पुलिस के पहुंचने पर वह बाहर आए। प्रतिरक्षण अधिकारी डा. नरेंद्र सिंह ने कहा कि कई सेंटरों पर भीड़ ने हंगामा किया है। अब पुलिस सुरक्षा लेकर कैंप लगाए जाएंगे।

........

बिना टीकाकरण के वापस लौटे लोग

- शहर के गणेशमंडपम, फतेहपुर चौरासी बूथ समेत जिले के लगभग पचास बूथ ऐसे रहे जहां दोपहर में वैक्सीन समाप्त हो गई। इससे लाइन में लगे सैकड़ों लोगों को बिना टीका लगवाए वापस लौटना पड़ा। स्वास्थ्य कर्मियों ने पुन: कैंप आयोजित करने का भरोसा दिला उन्हें शांत कराया।

..........

कहां कितना हुआ टीकाकरण

- अचलगंज 1061,असोहा 1090,औरास 880,बांगरमऊ 1058,बिछिया 811,बीघापुर 1055,फतेहपुर चौरासी 880,गंजमुरादाबाद 1044,हसनगंज 1080,हिलौली 1085,मियागंज 1099,नवाबगंज 1001,पुरवा 1100,सफीपुर 1954,शुक्लागंज 782,सिकंदरपुर सरोसी 1104, सुमेरपुर 880, जिला पुरुष अस्पताल 436,जिला महिला अस्पताल 184 लोगों को टीका लगाया गया।

----------------

तीन सेंटरों पर कोवैक्सीन की लगेगी दूसरी डोज

- प्रतिरक्षण अधिकारी डा. नरेंद्र सिंह ने बताया कि कोविशील्ड वैक्सीन समाप्त हो चुकी है। इससे वैक्सीनेशन बंद रहेगा। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल, शुक्लागंज और सफीपुर में कोवैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी