10,798 को लगा टीका, वैक्सीन की कमी से लौटे लोग

जागरण संवाददाता उन्नाव मंगलवार को भी जिले में कोविड वैक्सीनेशन अभियान चलाया गया। वैक्सीन कम

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Aug 2021 08:23 PM (IST) Updated:Tue, 17 Aug 2021 08:23 PM (IST)
10,798 को लगा टीका, वैक्सीन की कमी से लौटे लोग
10,798 को लगा टीका, वैक्सीन की कमी से लौटे लोग

जागरण संवाददाता, उन्नाव : मंगलवार को भी जिले में कोविड वैक्सीनेशन अभियान चलाया गया। वैक्सीन कम होने से मंगलवार को भी हंगामा होता रहा। कई बूथों पर दोपहर में ही वैक्सीन समाप्त हो गई। इससे बड़ी संख्या में लोगों को बिना टीकाकरण के वापस लौटना पड़ा। लाइन लगाने के बाद भी टीका न लगने से नाराज लोगों ने हंगामा किया। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक के बूथों पर टीका लगवाने के लिए लंबी लाइन लगी रही। अफरातफरी और हंगामा के बीच 10,798 को टीका लगाया गया।

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीका लगवाने को लेकर लोगों में खासी जागरूकता दिख रही है। मंगलवार को जिले को दस हजार डोज टीकाकरण के लिए मिली थी। जिससे जिला महिला और पुरुष अस्पताल समेत शुक्लागंज एवं शहरी स्वास्थ्य केंद्र तथा मोहल्लों एवं ब्लाक सीएचसी-पीएचसी एवं उपकेंद्रों के अलावा गांवों में बूथ बना टीका करण किया गया। वैक्सीन कम होने के कारण शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के पचास से अधिक बूथों पर दोपहर में ही वैक्सीन समाप्त हो गई। इससे लाइन में लगे लोगों को बिना टीका के लौटना पड़ा। उन्होंने हंगामा किया गया।

.......

सर्वर ने भी खूब छकाया

- मंगलवार को भी सर्वर डाउन होने के कारण पोर्टल नहीं खुला इससे पंजीकरण में देरी लगती रही। कई सेंटरों पर घंटों पंजीकरण कार्य बाधित रहा। इससे आक्रोश लाइन में लगी भीड़ ने शोरशराबा कर विरोध जताया।

........

बिजली न आने से स्वास्थ्य कर्मी रहे पसीना-पसीना

- पूरा दिन बिजली न आने से टीकाकरण टीमों को पसीना बहाना पड़ा। स्वास्थ्य कर्मी गर्मी से बेहाल हो टीका लगाते रहे।

......

कहां कितना हुआ टीकाकरण

- प्रतिरक्षण अधिकारी डा. नरेंद्र सिंह ने बताया कि मंगलवार को अचलगंज 506, असोहा 660, औरास 540, बांगरमऊ 673, बिछिया 677, बीघापुर 442, फतेहपुरचौरासी 320, गंजमुरादाबाद 529, हसनगंज 552, हिलौली 61, मियागंज 341, नवाबगंज 649, पुरवा 836, सफीपुर 1273, शुक्लागंज 760, सरोसी 457, सुमेरपुर 311, जिला पुरुष अस्पताल व शहरी स्वास्थ्य केंद्र में 1141 तथा महिला जिला अस्पताल में 70 को टीका लगाया गया। उन्होंने बताया कि 9345 कोविशील्ड और 1453 डोज कोवैक्सीन लगाई गई।

chat bot
आपका साथी