नगरीय क्षेत्र में एक घंटे में वैक्सीनेशन स्लाट फुल, ग्रामीण क्षेत्र में खाली

जागरण संवाददाता उन्नाव 18 से 44 आयु वर्ग के युवाओं का कोविड वैक्सीनेशन करने के लिए 17

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 06:41 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 06:41 PM (IST)
नगरीय क्षेत्र में एक घंटे में वैक्सीनेशन स्लाट फुल, ग्रामीण क्षेत्र में खाली
नगरीय क्षेत्र में एक घंटे में वैक्सीनेशन स्लाट फुल, ग्रामीण क्षेत्र में खाली

जागरण संवाददाता, उन्नाव : 18 से 44 आयु वर्ग के युवाओं का कोविड वैक्सीनेशन करने के लिए 17 जून तक स्लाट बुक कराने के लिए रविवार को पोर्टल खोला गया। लगातार तीसरे सप्ताह भी शहर क्षेत्र के युवाओं ने जागरूकता दिखाई। बमुश्किल बीस मिनट में ही शहर क्षेत्र के सभी सेंटरों के स्लाट फुल हो गए। लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के कई ब्लाक के सेंटरों में स्लाट खाली पड़े हैं। औरास और हसनगंज ब्लाक के वैक्सीनेशन सेंटरों में दोपहर तक एक भी स्लाट बुक नहीं किया गया।

सोमवार से पहले की तरह ही 18 प्लस वाले युवाओं का वैक्सीनेशन शुरू किया जा रहा है। इसके लिए रविवार को रजिस्ट्रेशन कराने और स्लाट बुक कराने के लिए 14 से 17 जून तक के स्लाट खोला गया । जिसमें उन्नाव शहर, शुक्लागंज समेत शहरी क्षेत्र के सभी सेंटरों के बमुश्किल बीस मिनट में ही 17 जून तक के सभी स्लाट बुक हो गए। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में फतेहपुर चौरासी, हसनगंज अभिभावक स्पेशल, औरास, महिला स्पेशल बूथ पुरवा में एक भी पंजीकरण मध्याह्न तक नहीं हुआ था। ग्रामीण क्षेत्रों के कई सेंटरों के स्लाट न बुक होने से स्वास्थ्य अधिकारियों के माथे पर चिता की लकीरें उभर आई। दर असल अभी तक 18 प्लस वाले युवाओं का जोश इस कदर था कि पोर्टल खुलते ही सभी स्लाट फुल हो जा रहे थे। प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. नरेंद्र सिंह ने बताया कि सोमवार के लिए तो 90 फीसद स्लॉट बुक हो गए हैं। हालांकि 15 से 17 जून के बीच अधिकतर बूथों पर स्लॉट खाली हैं।

chat bot
आपका साथी