प्रयासों के बाद भी नहीं बढ़ा रहा वैक्सीनेशन का ग्राफ, 13,422 को लगा टीका

जागरण संवाददाता उन्नाव कोविड वैक्सीनेशन अभियान में स्वास्थ्य विभाग लगातार वैक्सीनेशन का ग्राफ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 09:15 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 09:15 PM (IST)
प्रयासों के बाद भी नहीं बढ़ा रहा वैक्सीनेशन का ग्राफ, 13,422 को लगा टीका
प्रयासों के बाद भी नहीं बढ़ा रहा वैक्सीनेशन का ग्राफ, 13,422 को लगा टीका

जागरण संवाददाता, उन्नाव : कोविड वैक्सीनेशन अभियान में स्वास्थ्य विभाग लगातार वैक्सीनेशन का ग्राफ बढ़ाने के प्रयासों में लगा है उसके बाद भी ग्राफ नहीं बढ़ पा रहा है। मेगा वैक्सीनेशन अभियान ही नहीं प्रतिदिन हो रहे टीकाकरण में भी प्रगति बढ़ाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पसीना बहाना पड़ रहा है। मंगलवार को दोपहर तक तो बूथों पर लाइन लगी रही पर उसके सन्नाटा पसर गया। 13,422 लोगों को कोरोना से सुरक्षा के भरोसे का टीका लगाया गया।

प्रतिरक्षण अधिकारी डा. नरेंद्र सिंह ने बताया कि 206 बूथों पर टीकाकरण सत्र आयोजित किए गए गए। जिन पर 13,422 को टीका लगाया गया। उन्होंने बताया कि सर्वाधिक सिकंदरपुर सारोसी में 1517 और सबसे कम महिला अस्पताल में 125 टीका लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि अचलगंज में 702, असोहा 456, औरास 352, बांगरमऊ 807, बिछिया 849, बीघापुर 796, फतेहपुर चौरासी 836, गंजमुरादाबाद 652, हसनगंज 1052, हिलौली 505, मियागंज 1098, नवाबगंज 1139, पुरवा 319, सफीपुर 851, शुक्लागंज 550, सिकंदरपुर सरोसी 1517, सुमेरपुर 382, जिला पुरुष अस्पताल व शहरी अस्पताल 434 व महिला अस्पताल में 125 को टीका लगाया गया।

-----

सर्वर की समस्या पंजीकरण में देरी पर होता शोर-शराबा

सर्वर स्लो होने की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। इससे पोर्टल नहीं खुलता जिससे पंजीकरण में देरी होती है। जिसे लेकर लाइन में लगे लोग शोर शराबा कर रोष जताते हैं स्वास्थ्य कर्मियों को उनकी खरीखोटी सुननी पड़ती है।

chat bot
आपका साथी