उन्नाव के युवक की डेंगू से मौत

जागरण संवाददाता उन्नाव सुमेरपुर ब्लाक क्षेत्र के गांव भाटन खेड़ा में डेंगू से पीड़ित 24 वष

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Nov 2020 05:37 PM (IST) Updated:Fri, 13 Nov 2020 05:37 PM (IST)
उन्नाव के युवक की डेंगू से मौत
उन्नाव के युवक की डेंगू से मौत

जागरण संवाददाता, उन्नाव : सुमेरपुर ब्लाक क्षेत्र के गांव भाटन खेड़ा में डेंगू से पीड़ित 24 वर्षीय युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। उधर डेंगू और मलेरिया रोकने को लेकर डीएम ने बैठक कर विभिन्न विभागों को जिम्मेदारी सौंपी। रोकथाम के लिए अब एंटी लार्वा, फागिग और साफ सफाई बढ़ाने पर जोर दिया गया है।

सुमेरपुर ब्लाक क्षेत्र के थाना बिहार के गांव हिदूनगर भाटन खेड़ा निवासी 24 वर्षीय युवक को कई दिनों से बुखार आ रहा था। शनिवार को जांच में डेंगू होने की पुष्टि हुई थी। स्वजन पीएचसी सुमेरपुर ले गए। हालत गंभीर देख डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। स्वजन उसे कानपुर के एक नर्सिंगहोम ले गये, जहां इलाज के दौरान गुरुवार की शाम उसने दम तोड़ दिया।

----

बहन की डोली उठाने से पहले दुनिया से उठा

- डेंगू पीड़ित युवक अपने मां-बाप की इकलौती संतान था। मौत की सूचना घर पहुंचते ही स्वजन बेहाल हो उठे। छोटी बहन की शादी 30 नवंबर को होनी थी मृतक अपनी बहन की शादी की तैयारी में लगा था। इसी बीच वह बुखार की चपेट में आ गया । भाई के शव से लिपट बहन बिलख उठी भइया अब कौन विदा करेगा। देर शाम मृतक का शव उसके घर लाया गया तो पूरा परिवार आंसुओं के सैलाब में डूब गया।

-----

डेंगू, चिकनगुनिया, जेई, एईएस व मलेरिया रोकने की कवायद

- जिला मलेरिया अधिकारी रमेश यादव ने नगर पंचायत नवाबगंज में अध्यक्ष दिलीप लश्करी की अध्यक्षता में डेंगू चिकनगुनिया जेई, एईएस मलेरिया एवं अन्य वेक्टर जनित रोगों से बचाव के लिए बंदोबस्त करने के संबंध में बैठक की। जिसमें कीटनाशक दवा छिड़काव, फागिग एवं सफाई व्यवस्था पर जोर दिया गया। सीएचसी अधीक्षक डॉ. अरुण कुमार, ईओ अनिल कुमार अधिशासी संजीव कुमार मिश्र, विनय कुमार आदि मौजूद रहे।

-----

सफीपुर में डॉक्टरों की टीम ने किया परीक्षण

- जिला मलेरिया अधिकारी आरसी यादव ने बताया कि डॉ. अनुपम सिंह ने स्वास्थ्य टीम के साथ बुखार और डेंगू प्रभावित मोहल्लों में पहुंच स्वास्थ्य परीक्षण किया। जिसमें 11 नये बुखार पीड़ित मरीज मिले। मोहल्ला सोहरवा, उम्मेद राय, किला बाजार, सैयद वाडा एवं हाता बाजार में दवा का छिड़काव कराया गया।

chat bot
आपका साथी