ओडीके एप फीडिंग में उन्नाव प्रदेश में दूसरे पायदान पर

जागरण संवाददाता उन्नाव विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान में स्वास्थ्य विभाग और सहयोगी विभागो

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 09:31 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 09:31 PM (IST)
ओडीके एप फीडिंग में उन्नाव प्रदेश में दूसरे पायदान पर
ओडीके एप फीडिंग में उन्नाव प्रदेश में दूसरे पायदान पर

जागरण संवाददाता, उन्नाव : विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान में स्वास्थ्य विभाग और सहयोगी विभागों के अधिकारियों द्वारा कराए गए कार्यों व पर्यवेक्षण कार्य का ओडीके एप पर फीडिग कराने में उन्नाव प्रदेश में दूसरे स्थान पर पहुंचे। विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनिसेफ एवं पाथ संस्था के ओडीके एप पर प्राप्त फीडबैक में इसकी जानकारी दी गई है। उक्त जानकारी शनिवार को विकास भवन सभागार में संचारी रोग नियंत्रण अभियान की साप्ताहिक बैठक में दी गई। डीएम रवींद्र कुमार ने विभागवार विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान कार्यों की समीक्षा की। जिला मलेरिया अधिकारी रमेश चंद्र यादव ने विभागवार रिपोर्ट प्रस्तुत की। डीएम ने नगर पालिका एवं टाउन एरिया के अधिशासी अधिकारियों को चेतावनी दी कि नाला, नालियों की सफाई का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण कराएं। बैठक में सीडीओ दिव्यांशु पटेल, सीएमओ डा. सत्य प्रकाश, सीएमएस डा. पवन कुमार, एसीएमओ आरके गौतम, डा. जेआर सिंह, डा. नरेंद्र सिंह, डा. ललित कुमार, डा. अर्जुन सिंह आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी