एनएचएम के कार्यक्रमों में उन्नाव प्रदेश में दूसरे स्थान पर

जासं उन्नाव राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा संचालित कार्यक्रमों में वित्तीय वर्ष- 2019-20 की यूपी हे

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 07:18 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 07:18 PM (IST)
एनएचएम के कार्यक्रमों में उन्नाव प्रदेश में दूसरे स्थान पर
एनएचएम के कार्यक्रमों में उन्नाव प्रदेश में दूसरे स्थान पर

जासं, उन्नाव : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा संचालित कार्यक्रमों में वित्तीय वर्ष- 2019-20 की यूपी हेल्थ डैशबोर्ड की रैंकिग, जिला स्वास्थ्य समिति, शासी निकाय एवं कार्यकारी समिति की बैठकों के कार्यवृत्त की गुणवत्ता के आधार पर अनुश्रवण एवं मूल्यांकन अनुभाग राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन लखनऊ द्वारा की गई रैंकिंग में उन्नाव को प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। सोमवार को लखनऊ में मिला प्रमाणपत्र जिला कार्यक्रम प्रबंधक ने सीएमओ डा. सत्यप्रकाश को दिया। सीएमओ ने जिला कार्यक्रम प्रबंधक व एनएचएम (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ) के स्वास्थ्य कर्मियों के प्रयासों की सराहना की। एनएचएम के जिला कार्यक्रम प्रबंधक इंतजार अहमद सिद्दीकी ने इस उपलब्धि को डीएम रवीन्द्र कुमार के दिशा निर्देश व सीएमओ के मार्गदर्शन की देन बताया। वहीं दूसरी तरफ एनएचएम मिशन निदेशक एवं अपर मिशन निदेशक ने भी उनके कार्यों व प्रयासों की सराहना की है। सीएमओ डा. सत्य प्रकाश ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों की डैश बोर्ड रैंकिग में उन्नाव को प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त होने पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक को बधाई दी।

chat bot
आपका साथी