उन्नाव पुलिस ने महिला संबंधी 1,439 मामलों को किया निस्तारित

जागरण संवाददाता उन्नाव मिशन शक्ति की स्थापना से लेकर आज तक थाना-कोतवाली में स्थापित महि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 08:35 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 08:35 PM (IST)
उन्नाव पुलिस ने महिला संबंधी 1,439 मामलों को किया निस्तारित
उन्नाव पुलिस ने महिला संबंधी 1,439 मामलों को किया निस्तारित

जागरण संवाददाता, उन्नाव: 'मिशन शक्ति' की स्थापना से लेकर आज तक थाना-कोतवाली में स्थापित महिला हेल्प डेस्क में पहुंचे कुल 1,439 मामलों को निस्तारित किया गया है। इसमें सभी मामले महिलाओं से संबंधित थे। इन दिनों मिशन शक्ति के तीसरे चरण के दौरान शनिवार को एसपी आनंद कुलकर्णी ने जिले के सभी थाना-कोतवाली में तैनात महिला सिपाहियों के साथ पुलिस लाइन स्थित सभागार में बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सभी आरक्षियों को उनके पास आने वाली महिलाओं से शांत व शालीन व्यवहार करते हुए उनकी समस्या सुनने व उसका निराकरण करने का निर्देश दिया। एसपी ने कहा कि 'मिशन शक्ति' की स्थापना से लेकर आज तक सभी थानों की महिला हेल्प डेस्क में कुल 1505 प्रार्थनापत्र आए हैं। जिनमें से 1439 का अब तक निस्तारण किया जा चुका है। बैठक में प्रतिसार निरीक्षक सुभाष चंद्र मिश्रा व परिवार परामर्श केंद्र के परामर्शदाता डाक्टर आशीष श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी